Thursday, 28 May 2020

कोरोना वायरस: गरीब और जरूरतमन्दों के लिए कर्मयोद्धा बने आलमजीत सिंह मान

By 121 News
Chandigarh May 28, 2020:-लंबे अर्से से मानव सेवा व समाज सेवा को समर्पित आलमजीत सिंह मान ने रेल दुर्घटना में मारे गए प्रवासी श्रमिकों के हादसे को बेहद ही दुखद बताया तथा मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की ओर उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।  कोरोना के खिलाफ लड़ रहे सभी योद्धाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि ये समाज के असली हीरो हैं। आलमजीत ने बताया कि वो अब तक हजारों की संख्या में मास्क, ग्लब्स, सैनीटाइजर, पानी की बोतलें ओर सुखा राशन देश के विभिन्न स्थानों में बांट चुके हैं। आगे भी वो इसी प्रकार सेवा में लगे रहेंगे। अभी हाल ही में उन्होंने पंजाब, राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र पुलिस को सेनीटाइजर व मास्क भेंट स्वरूप दिए, जबकि गुजरात में रिलायंस के पैट्रोल पंप मे काम कर रहे कर्मचारियों तक को मास्क दिऐ वो बिना मास्क काम कर रहे थे। वहीं चंडीगढ़ के कुछ गरीब परिवारों को कच्चा राशन दिया। चलते चलते बता दें कि आलमजीत सिंह मान अपनी नेक कमाई से सारा खर्चे करते हैं, किसी से एक पैसा भी नही लेते। यहां तक की किसी सम्मान की भी इच्छा नही रखते।

No comments:

Post a Comment