Thursday, 28 May 2020

गुरुद्वारा साहिब को भेंट किया 25000 रुपये की मूल्य राशि का राशन

By 121 News
Chandigarh May 28, 2020:-कोरोना संकट काल मे यहाँ सरकार, समाजसेवी संस्थाए और समाज सेवक गरीब और जरूरतमन्दों की मदद हेतु आगे आए है और जरूरतमन्दों को सुबह शाम लंगर, फल और जूस बाँटे जा रहे है।
वही अब बच्चे भी इस नेक कार्य के आगे आये है। एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत पंचकूला के नवयुवक युवराज ठाकुर पुत्र राजिंदर गांधी ने  25000/- की मूल्य राशि का राशन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 को भेंट किया। जिसमे 10 बैग चावल, 09 बैग काले और सफेद चने एवम सूखे मसाले शामिल है। ताकि गुरुद्वारा साहिब द्वारा गरीब और जरूरतमन्दो के लिए चलाई जा रही लंगर सेवा में वो अपना योगदान दे सके। 
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रेसिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह ने बताया कि गरीब, असहाय और जरूरतमन्दों की मदद हेतु प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा तो सहयोग प्राप्त हो ही रहा है।लेकिन अब नवयुवक भी इस नेक कार्य मे योगदान दे रहे है। पंचकूला निवासी युवराज सिंह द्वारा दिए गए राशन को वो गुरुद्वारा साहिब में गरीब और जरूरतमन्दों के लिए रोजाना चलने वाले लंगर सेवा में लगाएंगे।

No comments:

Post a Comment