By 121 News
Chandigarh April 29, 2020- देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर की प्रेममयी माता जरनैल कौर की प्रथम पुण्यतिथि पर पूरे परिवार ने कोविड- 19 की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी सामाजिक सभा से बचने का फैसला किया है।कर्म करने के लिए समाज की भलाई के लिए दान करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री, बलबीर सिंह सिद्धू से संपर्क किया गया, उन्होंने दिलचस्पी दिखाई और योगदान देने के लिए खुद यात्रा करने का फैसला किया। उन्होंने परिवार के प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर चांसलर डॉ. जोरा सिंह देश भगत विश्वविद्यालय; मेसर्स ज़ोर बाइट इंटरनेशनल, चंडीगढ़; हरदेव सिंह पूर्व एसीए, पुडा; मंतव फाउंडेशन मोहाली; गुरमेल सिंह एवं परिवार; प्रिंस स्टाइल मेन्स बुटीक, श्री मुक्तसर साहिब ने योगदान दिया।
विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. जोरा सिंह प्रो.चांसलर डॉ. तेजिंदर कौर ने अपनी प्रेममयी माताजी को याद करते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू का आभार व्यक्त किया और उन सभी को धन्यवाद दिया जो योगदान के लिए आगे आए हैं तथा कहा कि कोविड-19 महामारी के समय यह छोटा सा योगदान समुदाय के लिए मददगार होगा।स्वर्गीय माता जरनैल कौर की पुण्यस्मृति में देश भगत विश्वविद्यालय द्वारा माता जरनैल कौर छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की गई ।
No comments:
Post a Comment