Friday, 17 April 2020

1500 जरूरतमंदो के लिए घर से कर रहे लंगर तैयार

By 121 News
Chandigarh April 17, 2020:-चंडीगढ़ में वालमीकि समाज के चेयरमैन गुरचरण सिंह व उनकी पूरी टीम लंगर सेवा में आज तकरीबन 25 दिन बाद 1500 जरूरतमंद लोगों व उनके परिवार व बच्चों तक इस महामारी में भोजन की वयवसथा कर रहे हैं ꫰
करीब 25 दिन पहले गुरचरण सिंह व उनके परिवार ने अकेले इस सेवा का बीडा उठाया पर उनहोने इस सेवा को शुरू करने के साथ चंडीगढ़ में अपने खर्चे पर  कई इलाकों को सैनिटाइज करवाया ,राशन बांटा व आज एक काफिला उनके साथ इस निषकाम सेवा में जुडता जा रहा है ꫰
गुरचरण सिंह ,चेअरमैन वालमीकि समाज का यह मानना है कि इस महामारी मे इंसानियत ही मुखय धर्म है व इसे प्रमुख रखते हुए वह रामदरबार,हललोमाजरा ,धनास, सैक्टर 31 व एम.डबलयू आदि इलाकों में जरूरतमंदो को भोजन की वयवसथा करवा रहे हैं ꫰

No comments:

Post a Comment