Sunday, 1 March 2020

रैजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर 28 -ए ने लगाया रक्तदान शिविर: रक्त दान शिविर में 60 रक्त यूनिट हुए एकत्रित

By 121 News

Chandigarh 01st March:- रैजीडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर 28ए ने रविवार को सैक्टर 28  बी के सामुदायिक केन्द्र ने छठा रक्तदान शिविर लगाया। रक्तदान का संचालन सेक्टर 37 की रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी के सहयोग से किया गया। इस मौके लगभग 60 रक्त यूनिट एकत्रित हुए। रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।   

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री अक्षय गोयल ने बताया कि उनकी एसोसिएशन लगातार पांच वर्ष से सफलतापूर्वक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि मानवता और समाज के प्रति अपने योगदान को वह इसी प्रकार समर्पित कर रहे हैं।

एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल ने कहा कि इस बार रोटरी क्लब सैक्टर 37 के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया है और हमारी कोशिश है कि अगले साल रक्तदान के साथ अंगदान का शिविर भी आयोजित किया जाए।

शहर के पूर्व पार्षद सतिन्द्र सिंह ने भी इस मौके पर रक्तदान किया और साथ  ही लोगों को इस नेक काम में भागीदार बनने की अपील की।  काबिले जिक्र है कि सतिन्द्र सिंह अब तक 65 बार रक्तदान कर चुके हैं और साथ ही उन्होंने कहा जब तक उनका शरीर आज्ञा देगा तब तक  वह यह नेक काम करते रहेंगे।;

संस्था की उपाध्यक्ष ऋतु अग्रवाल ने कहा कि ऐसे अच्छे कामों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करती रहेंगी।

 संस्था के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, जो किन्हीं कारणों से शिविर में उपस्थित नहीं हो सके, ने रक्तदानियों का धन्यावाद किया।

No comments:

Post a Comment