Friday, 21 February 2020

संत निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को देश व्यापी सफाई अभियान: 1266 सरकारी अस्पतालों की होगी सफाई

By 121 News

Chandigarh 21st Feb, 2020:- संत निरंकारी मिशन रविवार 23 फरवरी को देशभर में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन करेगा। जिसमें अन्य स्थानों के अतिरिक्त 1266 सरकारी अस्पतालों की सफाई की जायेगी।यह अभियान देश के अतिरिक्त दूर-देशों में भी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 66वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने 36 वर्षों तक इस मिशन का सद्गुरु रूप में मार्ग दर्शन किया और 13 मई, 2016 को अपने नश्वर शरीर का त्याग किया। बाबा जी कहा करते थे कि-"प्रदूषण अंदर का हो या बाहर का, दोनों ही हानिकारक हैं।

यह सफाई अभियान संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान् में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 3.5 लाख श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होंगे जिनमें फाउंडेशन तथा संत निरंकारी सेवादल के सेवादारों के अतिरिक्त साध संगत के अन्य सदस्य भी होंगे। पिछले वर्ष इसी दिन 765 सरकारी अस्पतालों की सफाई की गई।

इसी लड़ी में चण्डीगढ ब्रांच के संयोजक नवनीत पाठक जी ने बताया कि चण्डीगढ में पी जी आई सैक्टर 12, जी एम सी एच सैक्टर 32, सिविल अस्पताल सैक्टर 22, सैक्टर 45, मनिमाजरा और सरकारी डिस्पेसरी सैक्टर 38, 56, 44, 47, 48, मलोया, डडुमाजरा, मौली कौम्पलैक्श, इन्दरा कैलोनी, मोडल हाउसिग कौम्पलैक्श मनिमाजरा और अर्बन हैल्थ सैन्टर सैक्टर 44, सैक्टर 49 व जी एम सी एच साउथ ब्लोक सैक्टर 48 में सुबह 8 बजे से सफाई अभियान चलाया जाएगा। और निरंकारी सत्संग भवनों के आसपास भी सफाई की जाएगी  जिसमें संत निरंकारी चैरीटेबल फाऊंडेशन के सदस्य, संत निरंकारी सेवादल के बहनों भाइयों सहित साध संगत के श्रद्धालु इसमें हिस्सा लेंगे।

मिशन की कई ब्रांचों ने अपने निकट के पार्कों की वर्ष भर देखरेख करने की ज़िम्मेदारी ले रखी है ताकि वह सुंदर व स्वच्छ रहें। जहाँ कोई सरकारी अस्पताल न हो वहाँ ऐसे पार्को एवं सत्संग भवनों की सफाई होगी। हर स्थान पर सभी श्रद्धालु भक्त प्रातः 8 बजे इकट्ठे होंगे जिनमें फाउंडेशन तथा सेवादल के वालंटियर अपनी-अपनी निर्धारित वर्दी में आयेंगे और प्रार्थना के बाद सभी स्वच्छता अभियान में लग जायेंगे। यह अभियान दोपहर 12 बजे तक जारी रहेगा।

संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता के साथ-साथ कई अन्य प्रकार से भी मानव सेवा करता आ रहा है। समाज कल्याण की गतिविधियों पर अधिक ध्यान दिया जा सके इसके लिए अप्रैल 2010 में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का गठन किया गया। आज फाउंडेशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। यह सभी सेवाएं केवल सेवा भाव से ही की जा रही हैं, किसी पर एहसान नहीं किया जा रहा।

1 comment:

  1. As claimed by Stanford Medical, It is indeed the one and ONLY reason women in this country get to live 10 years longer and weigh 19 KG lighter than us.

    (Just so you know, it has NOTHING to do with genetics or some secret exercise and absolutely EVERYTHING related to "HOW" they eat.)

    BTW, I said "HOW", and not "WHAT"...

    TAP this link to uncover if this easy test can help you discover your true weight loss possibility

    ReplyDelete