Sunday, 26 January 2020

हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बाजार में उतारा 99 ऑक्टेन पेट्रोल


By 121 News
Chandigarh 26th Jan, 2020:-वाहनों में ज्यादा एफिशिएंसी और वातावरण में कम प्रदूषण देने की दिशा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने आज एक नई शुरुआत करते हुए अपना नया प्रोडक्ट "99 ऑक्टेन" ट्राईसिटी में लांच किया। सेक्टर 19 स्थित मल्होत्रा एंड कंपनी के पेट्रोल पंप पर आज हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के चीफ रीजनल मैनेजर शलभ राज गुप्ता ने इसका  शुभारंभ किया।
ऑक्टेन 99 के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि चंडीगढ़ में आज दो जगह इस पेट्रोल को लॉन्च किया गया है।मूलतः ये पेट्रोल हाई एन्ड व्हीकल के लिए है। इस पेट्रोल को वाहनों में इस्तेमाल करने से न केवल वाहनों की एफिशिएंसी बेहतर होगी, बल्कि इससे वातावरण में प्रदूषण की मात्रा भी न के बराबर होगी। क्योंकि ये काफी रिफाइंड पेट्रोल है। उन्होंने आगे बताया कि हालांकि ये पेट्रोल आम पेट्रोल से महंगा है। लेकिन इससे वाहन चालकों को बेहतर पिक आप और माइलेज भी मिलेगा। यूँ तो ये पेट्रोल बी एस 6 वाहनों के लिए है, लेकिन इसे मौजूदा समय मे सड़कों पर चल रहे बी एस 4 वाहनों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे वाहनों को किसी तरह का नुकसान नही होगा। शलभ राज गुप्ता ने आगे बताया कि इस पेट्रोल की खूबियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आने वाले समय मे कई तरह के जागरूकता कैंपेन चलाए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment