By 121 News
Chandigarh:- भगवान श्री राम के वंशज सूर्यवंशी भगवान अग्रसेन महाराज के जीवन पर आधारित नाटक अग्र लीला का मंचन कल 1 सितम्बर को टैगोर थिएटर, से. 18 में सांय 5.15 बजे से किया जायेगा। ये जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन ( अ.भा.अ.स. ), चण्डीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंगला, महामंत्री प्रदीप बंसल व कोषाध्यक्ष चंद्रभान गर्ग ने बताया कि इस नाटक का मंचन परम्परा आर्ट्स द्वारा किया जायेगा जोकि उत्तर भारत में इस प्रकार का प्रथम प्रयास है। अ.भा.अ.स. के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारेंगे। इस नाटक के निर्देशक अभिषेक शर्मा हैं जबकि संयोजक इशू बंसल, गायक कन्हैया मित्तल एवं संगीतकार पियूष भट्ट हैं।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी नगर निगम में मनोनीत पार्षद व ग्रेन मार्किट एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के चेयरमैन सतप्रकाश अग्रवाल, सत्य दर्शना चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन दर्शना देवी गर्ग, समाजसेवी सत पाल बंसल तथा अक्षय गोयल हैं।
कार्यक्रम के पश्चात् टैगोर थिएटर के सामने रात्रि भोज भी रखा गया है।
No comments:
Post a Comment