By 121 News
Chandigarh 03rd December:-
आंचल इंटरनेशनल स्कूल ने सरकारी कालेज सेक्टर 46 में के सभागार में अपना वार्षिक दिन एक्सप्रैशन -2018 मनाया। इस अवसर पर अतिथि संजय टंडन और प्रेम कौशिक थे।
मुख्य अतिथि का निदेशक और आंचल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्या और अन्य प्रबंधन सदस्यों ने स्वागत किया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू सूद द्वारा विद्यालय केविद्यार्थियों की पिछले वर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं प्रगति रिपोर्ट सबके सामने प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की शुरूआत वंदना के साथ हुई। फिर प्राथमिक कक्षा के बच्चों ने देश केगौरवशाली संगीत पर अपने पैर थिरकाए। बच्चो ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्रों ने सोशल मीडिया के फायदा और नुकसान पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक अंग्रेजी स्किट के माध्यम से दर्शकों को विचार करने पर मजबूर कर दिया। स्कूल का सिद्धांत बच्चों कोसंपूर्ण विकास करना है और यह स्कूल विद्यार्थियों ने अपने योग और ताईक्वांडों के माध्यम से दर्शाया। माहौल बना हुआ था जब उभरते फैशन शो के तहत सुंदर युवतियों ने कुछ आकर्षकप्रदर्शन किए जिसमें पश्चिमी वस्त्र, आरामदायक पहनने वाले, पारंपरिक व और फैशन 2040 के संबंध में अपनी झलक प्रस्तुत की। भविष्य में नई उमंगों के साथ पुन: आने के वादे तथाधन्यवाद प्रस्ताव के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment