By 121 News
Chandigarh 30th October:- लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के वाईस प्रेसिडेंट परवीन रजवाल ने बताया कि कई बार कई लोगो के साथ अक्सर ऐसा होता है कि जब भी वह अपने घर से बाहर होते है तो काफी खुश होते है। अपने आप में अच्छा महसूस करते है । ओर घर जाते ही उनका मन मस्तिष्क, काम करना बंद कर देता है, उनको घर में सकारात्मक ऊर्जा नही मिलती, घर मे सभी सदस्यों का आपस मे झगड़ना, एक दूसरे से बात न करना, बड़े बुजुर्गों से न बनना, घर मे सभी सदस्यों का बीमार होना, तो ऐसे में आपके घर में वास्तु दोष हो सकता है।
परवीन रजवाल ने बताया कि जैसे हर चीज़ या सामान की एक प्रोपर जगह होती है, वेसे ही घर पर पड़ी हुई चीज़ों को अगर सही दिशा में रखा जाए तो आपके घर मे वास्तु दोष खत्म हो सकता है, जैसे पूजा स्थान की जगह ईशान कोण (उत्तर पूर्व) को माना गया है, तो इस दिशा में पुजा स्थान होने से ओर इस दिशा में पूजा पाठ करने से आपको फल अवश्य मिलता है।
No comments:
Post a Comment