By 121 News
Chandigarh 01st October:- आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भाजपा के मंत्रियों व नेताओं द्वारा शुरू की जा रही पैदल यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि 4 साल में 4 बार हरियाणा जलवाने के बाद जनता में किस मुह से जाएंगे ? प्रदेश में माँ –बहन–बेटियां सडकों पर निकलने से डरती है , क्या मुहं लेकर प्रदेश की माँ –बहन–बेटियों के पास जायेंगे | खट्टर सरकार ने हरियाणा में 4 साल में काम नही काण्ड किये है |
नवीन जयहिंद ने भाजपा ने मंत्रियों को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर भाजपा के मंत्री व नेता जनता के बीच अपना मेनेफिस्टों पढ़ते है तो वो उन्हें उचित इनाम देंगे
नवीन जयहिंद ने कहा कि भाजपा के नेता अगर जनता के बीच जा रहे है तो अपना मैनिफेस्टो साथ लेकर जाए |
नवीन जयहिंद ने कहा कि भाजपा वाले 10 किलोमीटर चलेंगे तो आप कार्यकर्ता 20 किलोमीटर चलेंगे | भाजपा के मंत्री जहाँ- जहाँ जायेंगे अगले दिन आप कार्यकर्ता जायेंगे व भाजपा के नेताओं की सच्चाई जनता को बतायेंगे |
नवीन जयहिंद ने वही सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आज किसानों के नाम पर ज्ञापन देने का ढकोसला करने वाले सांसद तब कहाँ थे जब किसानों की जमीन हड़पी जा रही थी | फसल बर्बादी पर किसानों को मुआवजे के नाम पर 10 -10 रूपये के चेक थमा दिए गये थे |
नवीन जयहिंद ने आज रोहतक में प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत में आगामी 2019 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की उम्मीदवारी पर बताया कि आम आदमी पार्टी ने सभी 10 लोकसभा प्रत्याशियों के लिए सर्च कमेटी का गठन किया है | अक्टूबर में ये कमेटी अपनी चयन प्रकिया शुरू कर देगी| कोई भी आम आदमी अपनी प्रत्याशी के लिए आवेदन कर सकता है | चयन की प्रक्रिया जनता से होकर गुजरेगी |प्रत्याशी का चयन सभी पहलुओं को देखते हुए किया जाएगा, सभी 10 लोकसभा प्रत्याशी साफ, गैर-अपराधिक व सामजिक छवि के होंगे | जनता के बीच से ही प्रत्याशी का चुनाव किया जाएगा |प्रत्याशियों को लेकर जनता के बीच सर्वे कराया जायेगा |
टिकेट के लिये पहला मौका आम आदमी को मिलेगा | 10 लोसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी,जिन पर प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है |
No comments:
Post a Comment