Saturday, 11 August 2018

कावड़ियों पर केस कर सरकार ने किया भोले के भगतो का अपमान: नवीन जयहिंद

By 121 News

Chandigarh 11th August:- आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर भाजपा की घटिया राजनीति का खुलासा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 30 जुलाई को हरिद्वार भाईचारा कावड़ यात्रा लेने गये थे | भाईचारा कावड़ यात्रा पानीपत पहुची तो पुलिस ने मुख्यमंत्री के इशारे पर पानीपत में कावड़ यात्रा रोकी | पुलिस ने कावड़ियों से बदतमीजी की, चाबी छिनी और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया | जब दुसरे कावड़ीये कार्यकर्ता वहाँ पहुचे और पुलिस से पूछा तो पुलिस ने माफ़ी मांग कर कावड़ियों को छोड़ा |

जयहिंद ने फर्जी केस पर खुलासा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने का आरोप लगते हुए साजिस के तहत व राजनीति भावना से केस किया है | न तो गाडी फर्जी थी न नंबर प्लेट | गाडी नवीन कुमार से डॉ ओमनारायण पंडित ने ली थी |गाडी पर जो नंबर था वो नवीन का प्राइवेट नंबर था | डॉ ओमनारायण पंडित ने 18 जुलाई को नये नंबर के लिए अप्लाई किया था | सबको पता है गाडी का नया नंबर मिलने में 20 से 21 दिन लगते है | डॉ ओमनारायण पंडित को गाडी की RC 9 अगस्त को मिली | गाडी के  सारे कागजात साथ में लगा दिए है |

जयहिंद ने खट्टर सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि सरकार ने साजिस कर फर्जी मामले में फसाने की कोशिश की है | जो पुलिस की गाडी कावड़ियों को पकड़ने के लिए आई उस गाडी पर काले शीशे लगे हुए थे जो गैर क़ानूनी है | पुलिस वाले पुलिस की ड्रेस में नही थे |

जयहिंद ने पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब सवाल उठता है केस क्यों दर्ज किया ? भाईचारा कावड़ यात्रा से डर गई सरकार , केस करना है तो नवीन जयहिंद पर करें क्योकि मेरे नेत्रत्व में कावड़ यात्रा निकल रही थी | केस करना है तो डॉ ओमनारायण पंडित पर करें केस जिसके नाम गाडी थी | झूठे केस दर्ज किये गये तो पुरे हरियाणा में सरकार के खिलाफ आन्दोलन होगा | शिव भगतों का अपमान है, ये कावड़ियों का अपमान है व पवित्र गंगाजल का अपमान है | कावड़ियों पर केस कर सरकार ने भोले के भक्तो का अपमान किया है|

जयहिंद ने मुख्यमंत्री खट्टर पर साजिस के आरोप लगाते हुए कहा कि सारी सजिस मुख्यमंत्री के घर पर रची गई है | पुलिस को सीधे मुख्यमंत्री के घर से आदेश मिल रहे थे |

जयहिंद ने मुख्यमंत्री खट्टर से सवाल किया कि खट्टर साहब क्या भाईचारा कावड यात्रा प्रदेश के भाईचारे व खुशहाली के लिए करना जुर्म है ??  भोले की भक्ति करना जुर्म ही क्या ?? क्या मुख्यमंत्री खट्टर गंगाजल से डर गये है ?

जयहिंद ने कहा कि फर्जी मुकदमे से नही डरते 1 नही चाहे 100 केस और कर दे खट्टर | और खट्टर सरकार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस करने की आदत हो गई है पिछले साल अगस्त में ही अमित शाह के रोहतक दौरे में सांड प्रकरण में फर्जी केस किया हुआ है |  खट्टर सरकार इस तरह के फर्जी केस करके आप कार्यकर्ताओं को डरानी चाहती है | जयहिंद ने कहा कि खट्टर का खुट्टा फाड़ कर ही दम लेंगे | सरकार भाईचारा जोड़ो नही , भाईचारा तोड़ो यात्रा चाहती है |


No comments:

Post a Comment