Thursday, 17 August 2017

तीन दिवसीय भगवन श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की झांकियों का समापन: कीर्तन में सीनियर डिप्टी मेयर ने की शिरकत

By 121 News

Chandigarh 17th August:- जन्माष्टमी की रौनक लोगों को हार साल की तरह इस वर्ष भी मठ की और खींच लाई l  चंडीगढ़ सेक्टर 20 में  इस वर्ष की 45वीं जन्माष्टमी के अंतिम दिन लगाई झांकियां लोगों को काफी आकर्षित कर रही थी। 13 तारीख से चल रही भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की झांकियों का समापन भी आज हो गया

श्री चैतन्य गोरिया मठ के महासचिव भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने भक्तों को कथा करते हुए बताया कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म के उपरांत नन्द महाराज ने खुशी में अपने साथियों नगरवासियों को एक भोज का आयोजन किया गया था। जिसे नंद उत्सव का नाम दिया गया यह परंपरा 5000 वर्षों से आज भी चली रही है।

चैतन्य गौड़ीय मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया के झांकियों के पश्चात भगवान श्री कृष्ण जी का आज नंद उत्सव के दौरान व् जन्मो उपरांत उन्हें पंचामृत से अस्नान कराया गया। अभिषेक के तत्पश्चात भगवान श्री कृष्ण का 108 व्यंजनों से भोग लगाया l व्यंजनों में मुख्य रुप से शाही पनीर, मलाई कोफ्ता फ्रूट क्रीम, पास्ता,  खीर मोहन ,अमृत जलेबी गुलाब जामुन, रसगुल्ले ,मालपुआ खट्टी मीठी खिचड़ी , मीठे चावल केले की सब्जी पाइनएप्पल की चटनी आदि मुख व्यंजनों में शामिल  थे। भंडारे से पूर्व किर्तन कथा का आयोजन किया गया। जिसमे  चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर राजेश कुमार गुप्ता (उर्फ) बिट्टू विशेष तौर पर भगवान श्री कृष्ण जी का नंद उत्सव पर आयोजित लंगर में प्रसाद ग्रहण करने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे  

No comments:

Post a Comment