Thursday, 25 May 2017

आचार्यकुल चंडीगढ़ मनाएगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

By 121 News

Chandigarh 25th May:- केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान भारत सरकार के सहयोग से आचार्यकुल चंडीगढ़ (रजि.) ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017 मनाने का निश्चय किया है। इस अवसर पर पांच स्थानों पर 21 मई से 21 जून 2017 तक निशुल्क योग कक्षायें लगाई जा रही है। गांधी स्मारक भवन सैक्टर 16, चंड़ीगढ़ में प्रातः एवं सांय 5-30 बजे से 6-30 बजे तक ,शांति कुंज, सैक्टर 16में प्रातः 5-45 बजे से 6-45 बजे तक, रोजगार्डन में 6 से 7 बजे तक तथा सैक्टर 33 गार्डन में सांय 6 से 7 बजे तक लगाई जा रही है। यह कक्षायें निशुल्क है । इसमें कोई भी स्त्री-पुरुष भाग ले सकता है। संस्था सचिव देवराज त्यागी ने बताया कि 20 जून को ''रन फार योगा'' कराई जायेगी जिसमें 200 छात्र-छात्रायें भाग लेंगे। 21 जून को योग कक्षाओं के साथ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सम्बन्धी वर्कशाप डा. विकास सक्सेना, पट्टीकल्याणा, एवं डा. डोगरा तथा डा. पूजा के मार्गदर्शन में लगाई जायेगी।

No comments:

Post a Comment