By 121 News
Chandigarh 03rd September:- खालसा कॉलेज (अमृतसर) आफ टैक्नोलॉजी एैंड बिजनस स्टडीज, मोहाली फेस-3ए स्थित कैंपस की ओर से सैशन 2016-17 के शुभारंभ के लिए आज आरंभिक अरदास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सुखमनी साहिब का पाठ रखवाया गया । कॉलेज की प्रिंसीपल डा. हरीश कुमारी ने आए हुए सभी मेहमानों, लोकल प्रबंधकों, कॉलेज फैक्लटी सदस्यों, विद्यार्थियों और विद्यार्थियों के अभिभावकों का तहदिल से धन्यवाद किया।
मुख्य मेहमान के तौर पर सरदार रजिंदर मोहन सिंह छीना, ऑनरेरी सैक्रेटरी खालसा कॉलेज अमृतसर, चैरीटेबल सोसाइटी और प्रो. वाइस चांसलर, खालसा यूनिवर्सिटी अमृतसर जी ने कॉलेज के प्रशासन, मैंबरों और विद्यार्थियों द्वारा किए विकास कार्यो के यत्नों की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं भी दी। इसके साथ ही सरदार गुरशरन सिंह बोपाराय, सैके्रटरी एैल्युमिनी एसोसिएशन ने कॉलेज के हर वर्ष हो रहे विकास को देखते हुए कॉलेज को बधाई देने के साथ-साथ विद्यार्थियों को आर्शीवाद भी दिया। कार्यक्रम के अंत में समूह संगत के लिए अटूट लंगर लगाया गया।
No comments:
Post a Comment