By 121 News
Chandigarh 23rd August:- चंडीगढ़ टेनामेंट कॉलोनी एंड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक शर्मा की अध्यक्षता में एक बार फिर डिप्टी कमिश्नर बालाजी जोशी जी को मिला इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान नरेश अरोड़ा, उपप्रधान बलवीर सिंह, सुरजीत सिंह विकी, डॉक्टर विक्रम यादव, सचिव किशन आजाद, भरत यादव, हरभजन सिंह, गुरमुख सिंह, त्रिलोक सिंह, रमेश कुमार, एम काशी, कमलेश कुमार एवं कार्यकारणी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे
दीपक शर्मा ने डिप्टी कमिश्नर बालाजी जोशी को बताया की चंडीगढ़ टेनामेंट कॉलोनी सेक्टर 32, 29, 30, 37, 38, 26, 25 रामदरबार, पनसोर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले लोगों को अपना महीने का किराया व किस्त जमा करवाने पिछले पांच छह महीनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जबसे किस्त व कराए को जमा कराने के लिए संपर्क सेंटर में ऑनलाइन सिस्टम किया गया है तब से ही लोगों को समस्या आ रही है दीपक शर्मा ने कहा की समस्या को लेकर काफी बार आपके पास हम लोग आ चुके हैं तो कृपया हमारी इस समस्या का हल जल्दी किया जाए इस समस्या के साथ साथ चेयरमैन दीपक शर्मा ने डिप्टी कमिश्नर बालाजी जोशी से विनती की इन कॉलोनी में रहने वाले लोगों को जिनके पास अलॉटमेंट लेटर नहीं है उनको अलॉटमेंट लेटर जल्दी दिया जाए और जो मकानों का आज भी लोग मासिक किराया देते हैं इस कराए को भी बंद कर लोगों के मकानों को हायर पर्चेज ऑन लीज बेस पर किया जाए
दीपक शर्मा ने बताया सारी समस्याओं को डिप्टी कमिश्नर बालाजी जोशी बड़ी विनम्रता के साथ सुना व उससे संबंधित सारे अधिकारियों को बुलाकर बालाजी जोशी ने कहा कि कल दिनांक 24 अगस्त 2016 से ही लोगों का किराया लेना शुरू कर दिया जाएगा बालाजी जोशी जी ने कहा कि जब तक संपर्क सेंटर में किराया जमा नहीं होगा तब तक पहले की तरह ही टेनामेंट कालोनियों में आकर स्टेट ऑफिस के पदाधिकारी किराए की कलेक्शन शुरू करेंगे इसकी शुरुआत सेक्टर 38 की टेनामेंट कॉलनी से की जाएगी डिप्टी कमिश्नर बालाजी जोशी ने आश्वासन दिया की जिन समस्याओं को लेकर चंडीगढ़ टेनामेंट कॉलोनी एंड रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने उनके सामने रखा उन समस्याओं का समाधान जल्दी किया जाएगा और उन्होंने यह भी कहा की आने वाले चार पांच महीनों में इस तरह की सारी समस्या का कोई न कोई हल निकाल लिया जाएगा उन्होंने यह भी बताया की जल्दी ही टेनामेंट कॉलोनियों में सर्वे की परिक्रिया को शुरू कराया जाएगा जिससे कि लोगों को टेनामेंट के मकानों की समस्याओं से हमेशा के लिए निजात मिल सके
No comments:
Post a Comment