By 121 News
Chandigarh 23rd March:- देश की आजादी के लिए अपना जीवन कुर्बान करने वाले अीर सपूतों शहीदे आजम वीर भगत सिंह, अमर शहीद राजगुरू एंव अमर शहीद सुखदेव को उनके बलिदान दिवस पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मे श्रद्। और विश्वास से उन्हें याद किया गया और उनके चित्र पर फूलमालांए अर्पित करके श्रद्वांजलि दी गई ।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष तरूण भंडारी, नीरज चैध्री, अध्यक्ष, पंचकुला युथ कांग्रेस, राकेश शर्मा, सचिव, हरियाणा प्रदेश यूथ कांग्रेस, राजेश आंसल, सुजीत शुक्ला, विशाल, बिट्टु राठौर व रमजान सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
इस अवसर पर तरूण भंडारी जी ने एक वक्तव्य में कहा कि इन अमर शहीदो के जीवन से हमे प्ररेषा मिलती है और उनकी शहादत को शत-शत नमन है । उनकी शहादत देश के जवानो के हमेशा प्ररेषादयक रहेगी । हमारा देश उनका कृतज्ञ है और हमें उन पर गर्व है । उन्होनं सेवा और बलिदान की ऐसी मिसाल कायम की है जो आने वाली पीढि़यों का मार्ग प्रशस्त करेगी । उन्होंने देश को आजादी दिलाने और अग्रेंजो से भारत मुक्त करने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया ।
उन्होनं बताया इसी तरह प्रदेश भर मे जिला व ब्लाक स्तर पर भी इन शहीदों को याद किया गया और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा अशोक तंवर ने आज खरखोदा जिला सोनीपत के गांव मडोंरा मे श्री भगत सिह, राजगुरू और सुखदेव की मुर्ति का अनवारण किया और उन्हें श्रद्वाजलि देकर याद किया।
No comments:
Post a Comment