By 121 News
Chandigarh 11th January:- नवनिवार्चित मेयर अरूण सूद ने सोमवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चाल सालों से रियलिस्टिक बजट की मांग करता रहा हुं, लेकिन नगर निगम केा रियलिस्टिक बजट नहीं मिला, लेकिन इस बार निगम का रियलिस्टिक बजट देखने को मिलेगा। इसके लिए एक निगम आयुक्त से बात करने के बाद एक ड्राफ़ट प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके लिए पार्षदों व आम जनता से भी सुझाव मांगें जाएंगे।
अरूण सूद ने कहा कि पार्षदों को इसके लिए बजट की प्रस्तावित कॉपी मुहैया करवाई जाएगी, ताकि उस पर वे अपने सुझाव दे सकें। इसके अलावा आम जनता के लिए निगम कार्यालय में बजट की एक कॉपी उपलब्ध रहेगी, ताकि वे अपने सुझाव दर्ज करवा सकें। उन्होंने कहा कि लोगों से ऑनलाईन सुझाव लेने के लिए प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले 22 जनवरी को सदन की बैठक बलाई गई है, उसमें वित्त एवं अनुबंध समिति के साथ ही तीन अन्य समितियों को अप्रूवल दे दी जाएगी वित्त एवं अनुवंध समिति की बैठक में अंतिम सप्ताह में बैठक बुलाकर अप्रूवल दे दी जाएगी। वे फरवरी के पहले सप्ताह में बजट पर स्पैशल मििटग बुलाकर उसे अप्रूवल दी जाएगी।
मेयर ने कहा कि पंजाब से 40 एमजीडी में से 25 एमजीउी पानी लेने के काम को बजट में प्रमुखता दी जाएगी। अगली गर्मियों तक लोगों तक ये पानी पहुंच जाए, ये सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन बजट में से निगम को 30 प्रतिशत हिस्स देने के लिए तैयार हो गया है, जबकि इससे पहले 17 प्रतिशत बजट का हिस्सा ही निगम को मिलता रहा है। मेयर ने कहा कि इस बार वे मेयर व पार्षद के हिस्से के पार्किंग स्टीकर नहीं लेंगे। मेयर को 100 पार्किंग स्टीकर मिलते हैं और पार्षद को 5 स्टीकर मिलते हैं, लेकिन इसमें से वे अपना हिस्सा नहीं लेंगे ।
No comments:
Post a Comment