By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 27th June:- ट्राईसिटी में लुटेरों के हौंसले बुलंद है आये दिन लुटेरे बेख़ौफ़ होकर किसी न किसी वरदात को अँजाम दें रहें हैँ। ताजा मामला चंडीगढ़ के खुड्डा अलीशेर का है जहाँ हथियारबंद लुटेरो ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की कैश वैन से करीब 5 लाख की लूट को अंजाम दिया है। घटना के समय कैश वैन सेकटर 17 की मेन ब्रांच से कैश लेकर खुड्डा अलीशेर की स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की ब्रांच पहुंचि थी। कैश वैन जैसे ही खुड्डा अलीशेर की ब्रांच के पास रूकीं तो पहले स उन्का पिछा क़र रहीं एक कार सेँ 5 के करीब नकाबपोश लुटेरे उतरे जबकि कुछ अन्य लुटेरे गाडी मे ही बैठे थे। गाड़ी से उतरे तीन हथियारबंद लुटेरों ने कैश वैन के सुरक्षा गार्ड जगतार सिंह को पकड़ लिया जबकि अन्य दो लुटेरे कैश वैन में पडे कैश बॉक्स क़ो लूटने लगें यह देख कर बैंक में मौजूद सूरक्षा कर्मी मोहन सिंह भी बाहेर आक़र लुटेरों से भिड गया। इस हाथापाई मे सूरक्षा कर्मी लुटेरो से कैश वैन मे नगदी से भरे दो बोक्स छुड़वाने मे क़ामयाब रहे जब्कि लुटेरे केश से भरा इक बोक्स लेकर वहॉँ से भाग निकले जिसमे करीब पाँच लाख की नगदी थीं। इस हाथापाई के दौरान बैंक का सुरक्षा कर्मी मोहन सिंह घायल भी हूआ हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया जबकि सभी सुरक्षा कर्मियों व कैश वैन में मौजूद अन्य स्टाफ से पुलिस पूछताछ कर रही है।वहीँ लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने डीएसपी क्राइम ब्रांच ,डीएसपी ऑपरेशन सेल व डीएसपी सेंट्रल क़ी अगुवाही में तीन टीमें बनायी है जो जगह -जगह छापेमारी कर लुटेरों के सुराग़ तलाशने मे जुटी हैं।
बैंक के सुरक्षा कर्मी मोहन सिंह ने बताया कि जैसे ही उसने कैश वैन से लूट होते देखी तो उसने लुटेरों से कैश बॉक्स छुड़वाने क़ी कोशिश की लेकिन लुटेरो ने उसे घायल कर दिया और वह तीन केश बॉक्स में से एक़ केश बोक्स लजाने मे क़ामयाब रहें।
वहीँ कैश वैन के सुरक्षा कर्मी जगतार सिंह के अनुसार कार से निकलें तीन लुटेरो नें उसे पकड़ लिया जबकि दो लुटेरों ने कैश वैन में पडे कैश बॉक्स लूटने का प्रयास किया इस दौरान उनकी लुटेरों से जमकर हाथपाई भी हुईं। जगतार सिंह ने बताया कि लुटेरे सफ़ेद रंग की कार मे आये थे जब्कि उनकी सँख्या 6 यां 7 के करीब थी।
वहीँ मौके पर पहुंचे चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी सुखचैन सिंह गिल ने घटना कि जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल लुटेरों कि संखया ओर वारदात में इस्तेमाल की गयी गाड़ी का ठीक से पता नहीं चल पाया है जबकि लुटेरों की धड़पकड़ के लिए उन्होंने डीएसपी क्राइम ,डीएसपी ऑपरेशन सेल व डीएसपी सेंट्रल क़ी अगुवाही में तीन टीमें बनायी है जो लुटेरों का पता लगाने में जुटी है। उन्होंने बताया की लुटेरों का सुराग लगाने के लिए सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment