By 121 News Reporter
Chandigarh 24th December:---- क्रिसमिस खुशियों का त्यौहार है और इसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन यशु मसीह के जन्मदिवस के अवसर पर नयें कपडे डाल कर ,केक काटकर और शापिंग करके लोग अपनों के साथ खुशियां मनाते हैं। पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पैसों की कमी के कारण इन खुशियों में शामिल नहीं हो सकते और उनके बच्चे क्रिसमिस की इन खुशियों से वंचित रह जाते हैं। ऐसे ही लोगों के बच्चों के साथ क्रिसमिस मनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के सिटको और पर्यटन विभाग ने मिल कर एक सराहनीय प्रयत्न किया। उन्होंने चंडीगढ़ के सलम एरिया के स्कूलों के तकरीबन 100 बच्चों के साथ सुखना लेक पर किसमिस के मौके पर खुशियां मनायीं , बोटिंग की और सेंटाक्लॉज द्वारा इन बच्चों को गिफ्ट दिए। इस अवसर पर 30 मीटर ऊंचा क्रिसमिस ट्री बनाया गया और बच्चों के लिए एक बग्गी भी तैयार की गयी। सिटको के जरनल मैनकर ऐ के मल्होत्रा ने बताया के क्रिसमिस तो हर कोई मनाता है पर गरीबी के कारण कई बच्चे इसे मनाने में असमर्थ रहते हैं और वह अपने को इस दिन अकेला महसूस करते हैं। आज ऐसे ही कुछ बच्चों के साथ क्रिसमिस मनाया और उन्हें यह महसूस कराया के व्ही इस समाज का अभिन्न अंग हैं। इस अवसर पर उन्हें इफ्त बांटे गये , टाफियां दी गयीं , उनके लंच का इंतज़ाम किया गया और उन्हें गुब्बारे दे कर बोटिंग भी करायी गयी।
No comments:
Post a Comment