By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 09th December:--- बी जे पी के प्रधानमंत्री पद के उमीदवार नरिंदर मोदी ने भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक के लिए गुजरात में एक वल्लब भाई पटेल की ऐसी विशालकाय प्रतिमा बनाने का एलान किया हुआ है जिसमे भारत के सभी भागों की मिटटी और लोहे से बनायी जायेगी जो इस बात का प्रतीक होगी के चाहे हम किसी धर्म से या प्रांत से हैं , पर हम सब एक हैं और भारतीय हैं। इसी मूर्ती के स्थापना को लेकर आज चंडीगढ़ में बी जे पी उत्तरी क्षेत्र के राज्यों पंजाब ,हरियाणा,जम्मू और कश्मीर ,हिमाचल और चंडीगढ़ के बी जी पी पदाधिकारी बी जे पी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओ पी धनखड़ की अध्यक्षता में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे क्रिकटर चेतन शर्मा ने भी हिस्सा लिया।
जम्मू कश्मीर से आये बी जी पी नेता डाक्टर निर्मल सिंह ने बताया के नरिंदर भाई मोदी का देश की एकता और अखंडता का प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशालकाय प्रितमा की स्थापना के विषय को लेकर आज चंडीगढ़ में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमे पंजाब,हरियाणा,हिमाचल और चंडीगढ़ के साथ साथ जम्मू और कश्मीर से भी बी जे पी नेताओं ने हिस्सा लिया है और इसमें दिए गये आदेशों का अक्षरश पालन किया जाएगा। इसके इलावा बी जे पी 15 दिसंबर पर जो के सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि होती है , उनको श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश में इस दिन मैराथान का आयोजन कर रहा है। वहीँ बी जे पी जम्मू के नेता सुभाष कुमार ने नरेंदर मोदी द्वारा सरदार पटेल की मूर्ती लगाने की प्रशंसा करते हुए इसे देश की एकता और अखंडता के लिए एक अच्छा कदम बताया।
No comments:
Post a Comment