Tuesday, 3 September 2013

Student Union Election Is on Tomorrow:Police Hold Flag March in PU

By 1 2 1 News Reporter

Chandigarh, 03rd September: --- पंजाब विश्वविद्यालय में 4 सितम्बर को होने जा रहे छात्र संगठन के चुनावों में अब कुछ ही घंटे बचे है । विभिन्न राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियां युवाओं की ओर ध्यान केन्द्रित कर विश्व विद्यालय स्तर  के चुनावों में ख़ास रुचि दिखा रही हैं। वहीँ इन चुनावों में कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए PU प्रशासन और पुलिस दोनों ही सतर्क नज़र आ रहे हैं।  इसी संदर्भ में आज पंजाब युनिवर्सटी में क़ानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए चंडीगढ़ पुलिस के डी एस पी आशीष कपूर ने एक फ्लैग मार्च निकाला जिसमे तकरीबन 650 पुलिस कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनावों के इतिहास में पुसू और सोपु का ही दबदबा रहा है लेकिन दोनों पार्टियों के कददावर नेता इस बार NSUI में शामिल हो गए हैं।  ऐसे में चुनावों के नतीजो में उलटफेर की आशंका से भी मना नहीं किया जा सकता / इन छात्र संगठनो के चुनावों में कुल 13 हज़ार के करीब मतदाता हैं जिनमें 4 हज़ार हरियाणा  और 3 हज़ार हिमाचल प्रदेश से  तालुक्क रखते हैं और इन पर भी चुनावी जीत और हार निर्भर करती है।  वहीँ इन चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियों के उतरने से वोटों का ध्रुवीकरण होना भी तय है।

 

No comments:

Post a Comment