By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh, 06th September: --- हरियाणा विधानसभा का मानसून सेशन आज से शुरू हो गया। जैसे की अपेक्षा थी यह सेशन बहुत हंगामे से शुरू हुआ। बवानी खेडा से एम् एल ऐ और हरियाणा में हूडा सरकार में चीफ पार्लियामेंट्री सेक्टरी राम किशन फौजी के स्टिंग आपरेशन की सी डी जो आज इनेलो ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को बांटी थी , हंगामे का कारण बनी रही। हंगामा इतना बढ गया की विधानसभा के स्पीकर कुलदीप शर्मा को सभी दलों के प्रतिनिधियों को अपने चेम्बर में बुलाना पड़ा इस कारण सदन की कार्यवाही भी कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी। इसके इलावा आज के सेशन की ख़ास बात गीतिका काण्ड में संलिप्त गोपाल कांदा का जमानत लेकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेना भी रहा। विपक्ष दागी नेता के साथ सदन में ना बैठने का एलान पहले ही कर चुके हैं। यह मानसून सेशन मंगलवार तक चलेगा पर कल और परसों ,शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी रहेगी।
No comments:
Post a Comment