By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 08th August:--महिलाओं के रोगों के उपचार के लिए एक ख़ास क्लिनिक को मोहाली में शुरू किया गया है जिसे एम्बुलेटरी गायनेकोलाजी के नाम से जाना जा रहा है। इस क्लिनिक में महिलाओं की गंभीर बीमारियों का इलाज बड़े ही कम समय में , कम तकलीफ से और कम पैसे खर्च करके कराया जा सकेगा। इस बात का वर्णन मैक्स हास्पिटल की सीनियर गायनाकोलोजिस्ट और एंडोस्कोपी एक्सपर्ट डाक्टर सीमा वाधवा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया। उनके साथ इस अवसर पर हाल ही में इलाज कराने रांची से आई एक मरीज़ भी उपस्थित थीं। मैक्स हास्पिटल की सीनियर गायनाकोलोजिस्ट डाक्टर सीमा वाधवा ने बताया के इस क्लिनिक में महिलाओं की बीमारियों की बहुत सहज तरीके से पूर्णतया इलाज किया जाता है। इस के इलावा समय तकलीफ और पैसे की भी बचत होगि. उन्होंने अपने साथ आई रांची की एक महला को भी पत्रकारों के सामने पेश किया I जिसने बताया के उसको यूट्रस में रसोली थी जिसके कारण उसका यूट्रस निकालना आवश्यक हो चूका था। पर डाक्टर सीमा ने आपरेशन के द्वारा रसोली भी निकाली और दो दिन में मैं चलने फिरने लायक भी हो गयी।
No comments:
Post a Comment