Friday, 9 January 2026

खेल मंत्रालय के पुरस्कार एक बार फिर विवादों में

By 121 News
Chandigarh, Jan.09, 2026:-खेल मंत्रालय द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाने वाला अर्जुन पुरस्कार एक बार से विवादों में पढ़ता नजर आ रहा है। इस विवाद का कारण है खो खो मैं निर्मला भाटी को दिया जाना है। मालूम हो कि अर्जुन अवार्ड कमेटी द्वारा निर्मला भाटी को अर्जुन पुरुस्कार देने की घोषणा की गई, जिसके बाद सारा विवाद शुरू हो गया है। इसकी पीछे का कारण है कि निर्मला भाटी के प्रमाण सूत्रों का इस बाबत चंडीगढ खो खो स्पोर्ट्स एसोसिशन के प्रधान दीपक महाजन ने ओर उनकी पूरी एसोसिएशन ने खेल मंत्रालय को निर्मला भाटी को लेकर जो  पत्र लिखा है इसने उन्होंने कहा हे कि भाटी ने जो अभी तक गोल्ड मेडल नहीं जीता। दूसरा उसको फेडरेशन के कुछ पद अधिकारियों की मिली भगत से नेपाल और भारत के बीच खेले गए फ्रेंडली मैच खेलने का अवसर दिया गया। इसके बाद वह वर्ल्ड कप खेली। जबकि ऐसे कई खिलाडी हैं जिन्होंने अर्जुन अवार्ड को लेने के लिए सरकार से अनुरोध किया था मगर सभी को पीछे रख कर निर्मला भाटी को ये समान दिया जा रहा है। मजेदार की बात यह है कि ना तो खो खो फेडेरेशन ऑफ इंडिया न ही भारतीय ओलंपिक और ना ही ओलंपिक काउंसिल एशिया से मानता प्राप्त हैं यही नहीं इनको तो खेल मंत्रालय से भी मानता प्राप्त नहीं है।

No comments:

Post a Comment