By 121 News
Chandigarh, Feb.12, 2025:-यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित और बीसीसीआई से सम्बद्ध टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में चल रहे चंद्रशेखर आजाद टी-20 टूर्नामेंट में सिटी चैलेंजर्स के संयम सैनी (64 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री साकेत कुमार (आईएएस) ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया इस अवसर पर यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय टंडन, टी-20 टूर्नामेंट के चेयरमैन डॉ. रूपेश सिंह, सचिव श्री देवेन्द्र शर्मा, श्री आलोक कृष्ण, श्री रविन्द्र बिल्ला, श्री डेनियल बनर्जी और सिटी चैलेंजर्स और मनोहर मावेरिक्स की दोनों टीमों के खिलाड़ी भी आज टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में मौजूद थे।
सौजन्य सहित।
सुदीप रावत
अमरजीत कुमार
Sanyam Saini ( 64 runs ) of City Challengers was declared Player of the match in the ongoing Chandra Shekhar Azad T-20 Tournament organised by UT Cricket Association and affiliated with bcci played at TDL Cricket Stadium, Sector-3, Panchkula here today.
Mr.Saket Kumar ( IAS ) , Additional Principal Secretary of Chief Minister of Haryana was gave away the Man of the match Prize .On this occassion Sh.Sanjay Tandon , President of UT Cricket Association ,Dr.Rupesh Singh , Chairman of T20 Tournament , Sh.Devender Sharma , Secretary, Sh.Alok Krishan , Sh.Ravinder Billa ,Sh.Daniel Bannerjee & Boths team players of City Challengers & Manohar Mavericks were also present here today at TDL Cricket Stadium, Panchkula.
With regards.
Sudeep Rawat
Amarjit kumar
No comments:
Post a Comment