Wednesday, 12 February 2025

चंद्रशेखर आजाद टी-20 टूर्नामेंट: सिटी चैलेंजर्स के संयम सैनी बने प्लेयर ऑफ द मैच

By 121 News
Chandigarh, Feb.12, 2025:-यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित और बीसीसीआई से सम्बद्ध टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-3, पंचकूला में चल रहे चंद्रशेखर आजाद टी-20 टूर्नामेंट में सिटी चैलेंजर्स के संयम सैनी (64 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार (आईएएस) ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस अवसर पर यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन, टी-20 टूर्नामेंट के चेयरमैन डॉ. रूपेश सिंह, सचिव देवेन्द्र शर्मा, आलोक कृष्ण, रविन्द्र बिल्ला, डेनियल बनर्जी और सिटी चैलेंजर्स और मनोहर मावेरिक्स की दोनों टीमों के खिलाड़ी भी टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment