By 121 News
Chandigarh May 30, 2021:-भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में 07 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज 30 मई को पार्टी द्वारा देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चंडीगढ़ में भी भाजपा की चंडीगढ़ की पूर्व मेयर और वार्ड नंबर 17 से काउंसिलर आशा जसवाल ने अपने "सेवा ही संगठन"के भाव को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 18, 19 और सेक्टर 21 में घरों में काम करने वाली मेड, गली मोहल्लों में काम करने वाले धोबी, सड़क किनारे फड़ी लगा कर जीवन यापन कर रहे नाई और मोची को लगभग 120 राशन किट बांटी। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा स्टेट प्रेसिडेंट अरुण सूद, सुमिता कोहली, डिस्ट्रिक्ट एक के अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा, अशोक चौहान, बृजेश्वर जसवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हितेश जैन सहित डेजी महाजन सहित अन्य भी उपस्थित थे।
आशा जसवाल ने बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में 07 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा "सेवा ही संगठन" भाव के तहत आज सेक्टर 18, 19 और सेक्टर 21 में घरों में काम करने वाली मेड, गली मोहल्लों में काम करने वाले धोबी, सड़क किनारे फड़ी लगा कर जीवन यापन कर रहे नाई और मोची को राशन किट बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते इन सभी वर्ग को अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर पाना कठिन हो रहा है।
इस अवसर पर वहीं उन्होंने कहा कि उनकी परमपिता परमेश्वर से हाथ जोड़ प्रार्थना है कि विश्व को इस महामारी से मुक्ति दे। सब राजी खुशी और स्वस्थ रहें। उन्होंने सभी से अपील की कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सरकारी गाइडलाइंस का निष्ठा से पालन करें । जिससे कि कोरोना के दमन को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सार्थक हो सके।
No comments:
Post a Comment