Friday 28 May 2021

डॉक्टर कैस्ट्रो की छठी पुण्यतिथि पर होम्योपैथिक डॉक्टरों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की



By 121 News
Chandigarh May 28, 2021:-होम्योपैथी के विख्यात डॉक्टर कैस्ट्रो की छठी पुण्यतिथि पर देशभर के करीब 100  होम्योपैथिक डॉक्टरों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और होमियोपैथी क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान को याद किया। 
एक्सेल फार्मा के एमडी डॉक्टर अनुकांत गोयल ने बताया कि डॉक्टर कैस्ट्रो की छठी पुण्यतिथि पर आज जूम मीटिंग के माध्यम से देशभर के 100 डॉक्टर एक दूसरे से जुड़े और डॉक्टर कैस्ट्रो को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मीटिंग के दौरान लगभग सभी ने इस बात की तसदीक करते हुए हामी भरी कि डॉक्टर कैस्ट्रो के कारण ही उत्तरी भारत में होम्योपैथिक को सम्मानीय मुकाम मिला है। डॉक्टर कैस्ट्रो का योगदान अतुलनीय है, उनका एक सपना था कि रोग निदान की दुनिया में होम्योपैथिक चिकित्सय क्षेत्र में सब लोगों की प्राथमिकता हो। वैसे अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग लोग उनके इस सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत हैं।इसी प्रकार एक्सेल फॉर्मा भी अपने रिसर्च और क्वालिटी के बूते पर होम्योपैथी को उच्चतम स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रतिबंध है। चाहे आज डॉक्टर कैस्ट्रो हमारे बीच नहीं, लेकिन  आज भी वह अपने गुणों के कारण कई लोगों के दिलों में धड़कते हैं।

No comments:

Post a Comment