By 121 News
Chandigarh Jan. 18, 2021:- मॉन्डेषलीज़ इंडिया, देश के पसंदीदा स्नैकिंग ब्राण्ड्स - कैडबरी डेयरी मिल्क, बोर्नविटा, ओरियो, आदि के निर्माता और बेकर्स, ने कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क मूस को लॉन्च- करने की घोषणा की है। इस लॉन्चा के साथ नए साल की शुरुआत प्रीमियम चॉकलेटी अंदाज में की गई है। वहीं, कंपनी ने अपने प्रीमियम चॉकलेट सेगमेंट के अंतर्गत एक और अनूठा प्रोडक्टट इनोवेशन किया है। कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क के घराने का यह नया मेहमान एक स्मूथ और क्रीमी कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क चॉकलेट बार के भीतर हल्की, माइक्रो-एयरेटेड मूस फिलिंग के स्वा्दिष्टक मिश्रण की पेशकश करता है। यह मूस निश्चित रूप से ग्राहकों को पसंद आएगी और उनके खुद में खो जाने वाले पलों में स्वारद का अनोखा लग्जुकरियस अनुभव प्रदान करेगी।
इस नये लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए अनिल विस्वनाथन, सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग (चॉकलेट्स), इनसाइट्स एंड एनालिटिक्स, मॉन्डेलीज़ इंडिया, ने कहा उत्पाद में नयापन लाना हमारी ग्रोथ रणनीति की मुख्यण आधारशिला है। कैडबरी डेयरी मिल्कु सिल्कड हमेशा से देश में चॉकलेट के सबसे अच्छेप स्वाथद के पक्ष में रहा है औरयह ग्राहकों को अपनी तरह के अनूठे अनुभव देने में अग्रणी है। मूस सेंटर फिलिंग का टेक्स चर लाइट है और इसे परफेक्शहन लाने तक फेंटा गया है। कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क मूस एक बेहतरीन खुद में खो जाने वाला अनुभव देती है और यह निश्चित रूप से हमारे उन ग्राहकों को खुश करेगी जोकि अनूठे एवं नए-नए अनुभवों की तलाश में रहते हैं। हमारा मानना है कि यह नवाचार चॉकलेट खाने के अनुभव को नए अंदाज में प्रस्तुवत करने के हमारे प्रयासों के अनुरूप है। इससे हमें देशभर में अपनी स्नैनकिंग उपस्थिति का विस्तारर करने के लिए प्रीमियम सेगमेंट का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
इस ब्राण्ड ने कई सफलतम लॉन्चउ के साथ अपने प्रीमियम चॉकलेट पोर्टफोलियो को काफी मजबूत बनाया है। यह भारत की पहली 'सेंटर-फिल्ड' चॉकलेट- कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क कैरामेलो, भारत की पहली 'एयरेटेड' चॉकलेट- कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क बबली लेकर आया। इसने वैश्विक नवाचार वाले चॉकलेट्स जैसे कैडबरी डेयरी मिल्क मार्वलस क्रिएशंस और सबसे हाल में कैडबरी डार्क मिल्कआ, कैडबरी डेयरी मिल्कट सिल्के ओरियो एवं कैडबरी डेयरीमिल्कऔ सिल्कं ओरियो रेड वेलवेट जैसे अनूठे अनुभव पेश किए हैं। अब कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क मूस ने ब्रांड के इनोवेशन करने की ताकत को एक मुकाम आगे बढ़ाया है, जिसमें चॉकलेट में इसकी ग्राहक संबंधी गहन जानकारी और वैश्विक विशेषज्ञता को शामिल किया गया है
हर स्कूप में बेहतरीन स्वाद वाली, कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क मूस को माइक्रो एयरेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेरमाल कर बनाया गया है। कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क के इस नये आकर्षक बंडल को उच्च प्रभाव वाले एक मल्टी टच-पॉइंट आईएमसी कैम्पेन #ScoopIntoChocolateHeaven के साथ लॉन्च किया जा रहा है, जिसे टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्सी के लिये एक फिल्म, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणनीति, आकर्षक इन-स्टोर विजिबिलिटी, ऑन-ग्राउंड और आउटडोर एक्टिवेशन का समर्थन मिला है। कैडबरी डेयरी मिल्क सिल्क मूस की कीमत 80 रुपये और 175 रुपये है और यह चॉकलेट प्रेमियों को आनंद से भरपूर खाने का ऐसा अनुभव देने के लिये तैयार है, जो उन्होंने पहले कभी नहीं चखा होगा!
No comments:
Post a Comment