By 121 News
Chandigarh Jan. 18, 2021:- ग्रीन स्क्वैयर मार्केट,हिसार में प्रतिष्ठित सैनिटरीवेयर ब्रांड हिंदवेयर के निर्माता, ब्रिलोका ने आज अपने पहले बाथवेयर एवं टाइल्सबाथ प्रोडक्ट्स और टाइल्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर संजय कालरा ने इस स्टोर का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, ब्रिलोका के हरियाणा राज्य में अब कुल 13 स्टोर्स हो गए हैं।
इस स्टोर में प्रीमियम और मशहूर बाथवेयर ब्रांड्स जैसे हिंदवेयर इटैलियन कलेक्शन और हिंदवेयर मौजूद हैं। यह वाटर क्लोजेटए, वॉशबेसिन्स एवं फॉसेट्स सहित उत्पादों की व्यापक श्रृंखला भी प्रदर्शित करता है। इसके अलावा, यह स्टोर आधुनिक इंटीरियर और एक्सटीरियर स्पेस दोनों के लिये हिंदवेयर की आकर्षक नियोम-नियो मॉडर्न टाइल्स के संपूर्ण कलेक्शन की पेशकश भी करता है। नियोम नये युग के भारत के नियो-मॉडर्न डिजाइन मूवमेंट के लिये है। इस स्टोर में विभिन्न प्रकार की टाइल्स हैं, जैसे ग्लेज्ड विट्रिफाइड टाइल्स (जीवीटी),फुल-बॉडी विट्रिफाइड टाइल्स, नियो स्लैब्स-लार्ज फॉर्मेट टाइल्स और 5एमएम सुपर स्लिम टाइल्स, जो इको-फ्रैंडली, आग प्रतिरोधी, लगाने में आसान आदि जैसी विशेषताओं से युक्त हैं।
संजय कालरा ने कहा हरियाणा में हमारे ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और हिसार में हमारा प्रवेश जोकि बेहद क्षमतावान बाजारों में से एक है, क्षेत्र के लिए हमारी विस्तार योजनाओं में इस शहर के महत्व पर जोर देता है। हमारे शोध में पता चला है कि खासकर टियर 2 बाजारों में ग्राहक इस बारे में गहन जानकारी चाहते हैं कि हमारे उत्पाद कैसे काम करते हैं जिसे डिजिटल स्पेस में दोहराया नहीं जा सकता है। शोरूम की रणनीतिक स्थिति न सिर्फ इस समृद्ध शहर की बल्कि आसपास के क्षेत्रों की जरूरतों को भी पूरा करेगीए इससे ब्रांड को अपने ग्राहकों का आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
No comments:
Post a Comment