By 121 News
Chandigarh Sept. 17 2020:-प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी की सरकार की गलत नीतिओं के कारण आज देश के करोड़ों युवाओं का भविष्य दाव् पर लगा गया है। पंजाब नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष अक्षय शर्मां ने कहा की जहां आज मोदी के राज में देश की आर्थिक व्यवस्था निचले स्तर पर आ गई है, वहीं देश का अन्न दाता किसान, मज़दूर वर्ग और युवा वर्ग अपने भविष्या को लेकर चिंतित है। संगठन ने आज प्रधान मंत्री के 70वें जन्म दिवस को लेकर भाजपा की ओर से मनाये जा रहे जश्न लेकर कहा की 'मोर जश्न मना रहे हैं,जबकि पूरा देश रो रहा है'। एनएसयूआई पंजाब अध्यक्ष अक्षय शर्मां आज यहां संगठन की ओर से अमृतसर स्थित श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के जन्मदिन को बतौर 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' मनाने के लिए आयोजित गए एक कार्यक्रम में दिए अपने भाषण यह कहा।उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार के देश में हर साल 2 करोड़ नौकरिये देने के वादे के बारे में सवाल किया की इस वादे का क्या हुआ। उन्होंने कहा की देश के किसानों, छात्रों और प्रवासियों के साथ केंद्र की मोदी सरकार ने जो किया उसे आज सारा देश देख रहा है। छात्रों के बाद अब देश का किसान सड़कों पर उतर आया है। अक्षय शर्मां ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं को केवल छाए ओर पकोड़े बेचने लायक बना के छोड़ दिए है जिस को लेकर वह चाय और पकोड़ों के स्टाल लगा क्र अपना विरोध ज़ाहिर कर रहे है। उन्होंने आगे कहा की उच्च शिक्षित छात्रों को मोदी सरकार की गलत नीतियों के परिणामस्वरूप बेरोज़गारी के द्वार ऊपर लेकर खड़ा कर दिया है।अक्षय शर्मां ने कहा की देश की अर्थव्यवस्था मोदी राज में शून्य से 23.9% की सबसे खराब गिरावट के साथ फिसल गई है जो शीर्ष 20 देशों में सबसे कम है। उन्होंने कहा की देश के भोलेवाले नागरिकों को सुनहरे सपने दिखने वाली मोदी सरकार सा सफेद झूठ ज़ाहिर हो गया है। अक्षय शर्मां ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा की यह मोदी सरकार का देश को एक तोहफा है।
💪🏻💪🏻
ReplyDeleteNSUI💪🏻💪🏻
ReplyDelete