Thursday, 17 September 2020

चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन (इंटक) ने किया सेक्टर 16 स्टेडियम गेट पर रोष प्रदर्शन”

By 121 News

Chandigarh Sept.17, 2020:- कोरोना काल में सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू  के चलते मैनेजर संजय द्वारा की गई पार्टी की शिकायत एडवाइजर को करने पर मैनेजर ने वर्कर पर गलत इल्जाम लगाकर निकाला नौकरी से यूनियन ने आज सेक्टर 16 स्टेडियम गेट पर रोष प्रदर्शन" किया.

आज चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन(इंटक) से संबंधित सभी यूनियनों के प्रधान एवं महासचिव सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम के गेट पर रोष प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए. दरअसल मैनेजर संजय की ओर से कल स्पोर्ट्स कांटेक्ट वर्कर यूनियन के महासचिव एवं क्रिकेट स्टेडियम के वर्कर रविंद्र किशोर तिवारी को मैनेजर द्वारा गलत इल्जाम लगाकर नौकरी से निकाल दिया, जबकि वर्कर रविंद्र किशोर तिवारी की कोई गलती भी नहीं थी गलती सिर्फ यह थी कि इस वर्कर ने कोरोना काल में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते हुए मैनेजर संजय द्वारा भारत सरकार एवं चंडीगढ़ प्रशासन की गाइडलाइंस को दरकिनार करते हुए सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू होने के बावजूद शराब पार्टी की थी जिसमें कई लोग शामिल किए गए थे, जिसकी शिकायत वहां ड्यूटी पर मौजूद वर्कर रविंद्र किशोर तिवारी ने चंडीगढ़ एडवाइजर को लिखित में दी थी।  जिसके बाद उनकी शिकायत एडवाइजर साहब की ओर से मार्क होकर स्पोर्ट्स डायरेक्टर तक पहुंची.।उसके बाद उस पर इंक्वायरी चल रही है इस शिकायत को लेकर मैनेजर संजय की ओर से वर्कर को कई बार डराया धमकाया भी गया ।लेकिन वर्कर के ना डरने के कारण मैनेजर ने उस पर गलत इल्जाम लगाकर उसको नौकरी से बर्खास्त कर दिया जिसके बाद आज चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन की ओर से सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम के गेट के आगे रोष प्रदर्शन किया गया है इस प्रदर्शन में स्पोर्ट्स कांटेक्ट वर्कर यूनियन भी शामिल हुई.

प्रदर्शन के दौरान ही स्पोर्ट्स डायरेक्टर तेज दीप सिंह सैनी द्वारा सीनियर मैनेजर नायब सिंह को बातचीत करने के लिए प्रदर्शन कर रहे लीडरों के पास भेजा गया जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें इंटक प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ महासचिव कन्हैया लाल चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन प्रधान चरणजीत सिंह ढींडसा महासचिव रंजीत मिश्रा एवं स्पोर्ट्स कांटेक्ट वर्कर यूनियन प्रधान सुरेंद्र सिंह शामिल हुए. सीनियर मैनेजर नायब सिंह द्वारा प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी गई और बताया गया कि वर्कर रविंद्र किशोर तिवारी को ड्यूटी से नहीं निकाला जाएगा वह पहले की तरह ही अपना काम करेंगे और मैनेजर संजय के खिलाफ इंक्वारी करवाई जाएगी.

   इससे पहले भी यूनियन ने मैनेजर संजय की शिकायत स्पोर्ट्स डायरेक्टर तेजदीप सिंह सैनी को की हुई है जिसमें सिंध एंड साइन ठेकेदार के साथ मिलकर मैनेजर संजय द्वारा वर्करों से 6 हजार रुपए ठेका बदली होने पर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर और 1500 रुपए वर्दी का चार्ज देने के लिए वर्करों पर प्रेशर डाला गया और उनको नौकरी से निकालने की धमकी तक दी गई जो कि बिल्कुल अवैध तरीके से मांगा गया जबकि कोई ऐसा रूल नहीं है कि ठेका बदली होने पर कोई पैसा देना है और वर्दी एग्रीमेंट के हिसाब से वर्कर को फ्री मिलनी चाहिए. इस पर भी सीनियर मैनेजर नायब सिंह ने बताया कि जल्द ही डायरेक्टर साहब से इस बारे में बातचीत करके कंपनी पर बनती कार्रवाई की जाएगी.

    गलत तरीके से निकाले गए वर्कर का साथ देने पर स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट वर्कर यूनियन( रेगुलर) के प्रधान मामराज को भी गलत तरीके से सस्पेंड किया गया है जिसका विरोध भी यूनियन ने दर्ज करवाया और मांग की है कि प्रधान मामराज को जल्द से जल्द बहाल किया जाए अन्यथा चंडीगढ़ के सभी स्टेडियम में धरने प्रदर्शन किए जाएंगे

     आज के इस रोष प्रदर्शन में चंडीगढ़ इंटक प्रदेश अध्यक्ष नसीब जाखड़ महासचिव कन्हैया लाल चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन प्रधान चरणजीत सिंह ढींडसा महासचिव रंजीत मिश्रा सीटीयू एम्पलाई यूनियन जनरल सेक्रेटरी निर्मल सिंह सुलभ शौचालय उप प्रधान विशाल चंडीगढ़ सफाई कर्मचारी यूनियन जनरल सेक्रेटरी  रामपाल  मलेरिया  यूनियन  प्रधान मनप्रीत सिंह जीएमसीएच सुरक्षा कर्मचारी यूनियन प्रोपेगेंडा सेक्रेटरी भूपेंद्र सिंह जीएमसीएच पब्लिक वर्कर यूनियन प्रधान कुलदीप मलिक स्पोर्ट्स कांटेक्ट वर्कर यूनियन प्रधान सुरेंद्र सिंह ग्रुप डी एजुकेशन यूनियन उप प्रधान रविंदर नाथ यादव एवं शिवकुमार राम सिंह गया प्रसाद धर्मेंद्र सिंह सुरिंदर सिंह आदि नेता शामिल हुए

No comments:

Post a Comment