Thursday, 14 November 2019

चिल्ड्रेंस डे: एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स ने स्टूडेंट्स और टीचर्स को किया सम्मानित

By 121 News

Chandigarh 14th November:- चिल्ड्रेंस डे के अवसर पर एनजी लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली की देख रेख में भास्कर कॉलोनी सेक्टर 25 में आज 80 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। जिनमे से 15 पहली से 10 कक्षा तक के 15 मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को किया सम्मानित गया। इनके अलावा 06 टीचर्स को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमृत कैंसर फाउंडेशन के प्रेजिडेंट रविंदर सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर टीम की सदस्य दिव्या सिंगला, अनीता जिंदल, शशि बाला, निकिता, रितु, तारिका और नीलम गुप्ता भी मौजूद थी।

लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग हेल्पलेस की प्रेजिडेंट स्मिता कोहली ने बताया कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की स्मृति में मनाए जाने वाले बाल दिवस के अवसर पर आज सेक्टर 25 की भास्कर कॉलोनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका उद्देश्य मेधावी स्टूडेंट्स और बेहतरीन शिक्षा दे रहे टीचर्स को सम्मानित कर उनकी हौंसला आफजाई करना है। बच्चे हमारे देश का भविष्य है।

No comments:

Post a Comment