Saturday, 17 December 2016

कपिला में वार्डवासी जता रहे विशवास: अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले लोगों का मिल रहा ज्यादा समर्थन

By 121 News

Chandigarh 17th December:- चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में वार्ड नम्बर 14 से आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे भरत भूषण कपिला इस वार्ड से भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों समेत सभी उम्मीदवरों को कड़ी टक्कर दे रहे है I भरत भूषण कपिला, जिन्हें सेक्टर 45 की रेजिडेंट्स वेलफेयर अस्सोसिएशनों ने बतौर अपने उम्मीदवार के तौर पर इन चुनावों में खड़ा किया है की स्थित बहुत ही मजबूत होने से इस वार्ड वार्ड के चुनाव बहुत ही दिलचस्प हो गए है I भारत भूषण कपिल को सेक्टर की रेजिडेंट्स वेलफेयर अस्सोसिएशन समेत व्योपारिक व् धार्मिक अस्सोसिएशनो समेत इलाका वासियों का पूरा समर्थन मिलने से उनकी जीत की संभावनाएं प्रबल हो गई है I   वार्ड के लोगों का मानना हैं कि अब बदलाव जरूरी हैं क्योंकि इस वार्ड का अभी तक समुचित विकास नहीं हुआ और इस वार्ड के लोग अपने इलाके की समस्याओं को लेकर हद से ज्यादा परेशान चल रहे हैं।

भरत भूषण कपिला ने कहा कि  वार्ड नम्बर 14 अभी तक सभी राजनितिक पार्टियों की अनदेखी का शिकार रहा हैं। यहां कई कार्य ऐसे हैं जिन्हें अब तक लटकाया गया हैं।  उन्होंने कहा कि आप मुझे एक मौका देकर चुनाव में विजयी बनाए और मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की जितने के बाद आप सब लोगों की सभी समस्यों को खत्म कर दूंगा। भारत भूषण कपिला ने कहा कि कहा कि अगर वार्ड नम्बर14 में पूर्ण विकास चाहते हैं तो कल 18 दिसम्बर को उनके चुनाव निशान 'टार्च' के निशान पर बटन दबाकर उन्हें को सफल बनाए। उन्होंने आगे कहा कि जीतने के बाद पुरे वार्ड सेक्टर 45 व् बुड़ैल गांव में जहा जहां गलिया सड़के टूटी हुयी हैं उनको ठीक करवाऊंगा, वार्ड में जहा जहा पानी की समस्या हैं उसको दुरुस्त करवाऊंगा, वार्ड में सफाई का पूरा ख्याल रखा जाएगा, सेक्टर में शौचालय बनाएं जायेंगे और मार्केट में पार्किंग व्यवस्था को सुधारा जाएगा। इस पर लोगों ने भी चुनाव में उनका पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलवाया I वाद के अधीन आने वाले सेक्टर 45 और गांव बुड़ैल का एक जैसा विकास करवाने का भरोसा दे रहे है I स्थानीय लोगों का मानना हैं कि इस बार वह किसी रानीतिक पार्टी के स्थान पर किसी ऐसे आम आदमी को अपना पार्षद चुन कर नगर निगम में भेजेंगे जो उनकी समस्याओं को हल करवाने के लिए हमेशा उपलब्ध रहे I वार्ड वासियों की यह आस्था भारत भूषण कपिला के समर्थन में नजर रही है I अगर सूत्रों की माने ओट इस वार्ड नम्बर 14  में इस बार दिलचस्प मुकाबला है I  भरत भूषण कपिल ने वार्ड वासियों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की भी अपील की

 

No comments:

Post a Comment