Saturday, 17 December 2016

जतिंदर भाटिया ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विशाल कार, स्कूटर रैली निकल कर किया अपना शक्ति प्रदर्शन

By 121 News

Chandigarh 17th December:- चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में वार्ड नम्बर 21 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिंदर भाटिया ने आज आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने वार्ड में जहाँ एक विशाल कार, स्कूटर रैली निकल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। वही वार्ड की लगभग सभी रेसिडेंट्स धार्मिक, व्योपारिक व् शिक्षण संस्थानों ने अपना पूरा समर्थन जतिंदर भाटिया को देने से उनकी जीत को सुनिश्चित कर दिया I जतिंदर भाटिया को सेक्टर 46 की मार्किट वेलफेयर असोसीएएशन की और से प्रधान बलविंदर सिंह उत्तम, सेक्टर 32 की मार्केट असोसिएशन की और से प्रधान अविनाश खन्ना समेत सेक्टर 32 व् 46 की रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसीएएशनों के साथ साथ सनातन धर्म मंदिर व् सभा सेक्टर , सनातन धर्म कालेज की और से अपना पूरा समर्थन जतिंदर भाटिया को देने का फैंसला किया गया I आज अपने चुनाव प्रचार को लेकर जतिंदर भाटिया की और से अपने वार्ड का तूफानी दौर कर वोटरों से  वोट मांगे I उन्होंने चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सेक्टर 32 और डी में जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में मोहाली के विधायक बलबीर सिंह सिधु भी शामिल हुए और भाजपा की जनविरोधी  नीतियों पर हमला बोला।

बताने योग है की जतिंदर भाटिया वार्ड नम्बर 22 से लगातार दो बार पार्षद चुनर जा चुके है और वह के इलाके में करवाये गए विकास कार्य आज भी मुह बोल रहे है व् वह की जनता अज्ज भी जतिंदर भाटिया के पक्ष में चुनाव प्रचार में पूरा साथ दे रही है व् अपने हरमन प्यारे नेता को फिर से पार्षद पद और बिठाने को ततपर है I  साफ सुथरी छवि वाले जतिंदर भाटिया की चुनावी रैलियों व् जनशभन में जुटी भीड़ इस बात का सन्देश दे रही है के उनकी जीत सुनिश्चित है I  जतिंदर भाटिया ने वार्ड वासियों को भरोसा दिया के लंमे समय से पेंडिंग पड़े उनके इलाके के विकास कार्यों को वह पहल के आधार पर पूरा करवाएगेI वार्ड के पार्कों समेत यह की सड़कों समेत पीने के पानी की समस्या समेत साफ सफाई वयवस्था को बढ़िया बनाया जायेगा I जतिंदर भाटिया, जो पहले वार्ड नम्बर 22  (सेक्टर 47  व् 48)  से दो बार पार्षद रह चुके है ने कहा कि उनके पिछले पार्षदकाल के दौरान करवाये गए कार्यों और उनकी कार्यशैली को लेकर लोग वोट डाले I इन सेक्टर के हरेभरे पार्कों समेत सड़कों का विकास उनकी ही देन है I इसी तरह का विकास वह इस वार्ड में भी करवायेगे

 

No comments:

Post a Comment