Wednesday, 10 December 2025

भव्य बाबा श्याम का संकीर्तन 11 दिसंबर  को सेक्टर-45 सी चंडीगढ़ में

By 121 News
Chandigarh, Dec.10, 2025:-श्री श्याम प्रेम मंडल, सेक्टर-45 सी चंडीगढ़ द्वारा बाबा श्याम का भव्य संकीर्तन कल 11 दिसंबर  को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सायं 6 बजे होगी, जो प्रभु इच्छा तक निरंतर चलेगा। श्रद्धालुओं के लिए श्याम रसोई रात 9 बजे से प्रारम्भ की जाएगी, जिसमें प्रसाद वितरित किया जाएगा।

भजन संध्या को दिव्य बनाने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक विषाल शैल्ली (पटियाला) विशेष रूप से पधार रहे हैं। उनके साथ चंडीगढ़ के युवा व प्रतिभाशाली भजन गायक तनिश जिंदल, विभव गर्ग और पोषाक सिंगला भक्तिमय प्रस्तुति देंगे।

आयोजक मंडल के अनुसार, यह संकीर्तन किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि समूचे समाज का सामूहिक संकीर्तन है, जिसका उद्देश्य प्रेम, भक्ति और सद्भावना का संदेश फैलाना है।
मंडल ने सभी भक्तों से विनम्र निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर बाबा श्याम दरबार की महिमा का आनंद लें।

No comments:

Post a Comment