By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh, 16th July: -- अगर राहुल गाँधी भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर हमारी बातों का समर्थन करते है तो मे समर्थको के साथ राहुल गांधी को अपना समर्थन दूंगा यह कहना है / योग गुरु बाबा रामदेव का जो की आज चंडीगढ़ मे अपने समर्थको के बीच 2014 के लोक सभा चुनावों के बारे मे युवायों को सम्भोधित करने पहुंचे थे I बाबा रामदेव इस बाबत कोंग्रेस पर जमकर गुबार निकाला रामदेव ने कहा की उन्होंने मोदी का समर्थन इसलिए किया क्यूंकि वह देश मे भ्रष्टाचार और काले धन जैसे मुद्दों पर काम करने को राजी थे I
बाबा रामदेव ने अपनी पत्रकारवार्ता की शुरुयात पूर्व पवन कुमार बंसल से की I उन्होंने कहा की चीन मे रेल मंत्री के भर्ष्टाचार मे सलीप्त होने पर उसे गोली मरने के आदेश दे दिए गए I लेकिन यहाँ रेल मंत्री को उन्ही के खिलाफ मामले मे सरकार गवाह बना लिया गया साथ ही रामदेव ने कहा की देश मे भ्रष्टाचार करने वाले नेतायों को गोली मार देनी चाहिए I ताकि बाकियों को सबक मिले वहीँ बाबा ने कोंग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा की गांधी परिवार का महात्मा गांधी से कोई रिश्ता नहीं है बल्कि इस परिवार ने महात्मा गाँधी के नाम का दुरपयोग कर आम जनता को ठगा है I बाबा रामदेव ने कहा की नरेंदर मोदी को समर्थन सिर्फ इस बात पर दिया है की वह उनके जैसे ही देश मे काले धन और भर्ष्टाचार जैसे मुद्दों पर काम कर रहे है I उन्होंने कहा की राहुल गाँधी इन मुद्दो पर खुल कर सामने नहीं आये उन्होंने कहा की वह चंडीगढ़ मे लोकसभा चुनावों से पहले भी आएंगे और उस समय पवन कुमार बंसल को उनकी सही जगह पहुचाएंगे साथ ही कपिल सिब्बल अगर सामने आये तो उन्हें भी उनकी औकात दिखायेंगे I वहीँ बाबा रामदेव ने कहा की राम मंदिर निर्माण पर किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं होना चाहिए बल्कि राम मंदिर का निर्माण हो कर रहना चहिये क्यूंकि राम देश की अस्मिता है I बाबा राम देव ने कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा की अपने रास्ते का कानत साफ़ करने के लिए कपिल सिब्बल ने ही पवन कुमार बंसल को रेल्घुस काण्ड मे फसाया था क्यूंकि केंदर के किसी बड़ी शख्शियत की शय के बिना यह सब नहीं हो सकता था I रामदेव ने कहा की भगवा आन्त्क्बाद का नहीं राष्ट्रवाद का प्रतिक है I वहीँ बाबा रामदेव ने मोदी को सलाह दी है की वह जो भी व्यान देते है उसके बारे मे पहले सोचे क्यूंकि उनकी हर बात के आज २ मतलव निकाले जा रहे है I
2014 के लोक सभा चुनावों के लिए समर्थको को तयार करने पहुंचे रामदेव ने साफ़ संकेत दिए है की वह किसी पार्टी का साथ नहीं देंगे बल्कि जो पार्टी निस्कल्न्कित नेतायो को चुनाव मे उतारेगी उन्ही को समर्थन दिया जायेगा I वहीँ रामदेव ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रबल उमीदवार बताया है.I
No comments:
Post a Comment