Saturday, 9 August 2025

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की महिलाओं ने सफाई मित्रों की कलाई पर बांधी राखी  सफाईकर्मी बहनों  ने जसबीर सिंह बंटी को बांधी राखी

By 121 News
Chandigarh, August 09, 2025:--आज समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की महिला सदस्यों ने शनिवार को सफाई कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया और उन्हें तोहफे व मिठाइयां भेंट कीं।

सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान निगम में सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की महिला सदस्यों ने नगर निगम विभाग के पुरूष सफाई कर्मचारियों की कलाइयों पर राखी बांधी। वहीं महिला सफ़ाई कर्मचारियों ने 

 एक सफाई कर्मचारी ने कहा, ''यह पहली बार है जब किसी ने हमारे बारे में सोचा और हमारे साथ त्योहार मनाकर हमें सम्मान दिया। हम इस आदर और सम्मान के लिए सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंद्र सिंह बिल्ला की आभारी हैं।''

सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने सफाई मित्रों को भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबन्धन पर्व की शुभकामनाएं दी और उन का आभार जताया जिनकी बदौलत आज शहर साफ सुथरा, सुंदर और हरा भरा है। उन्होंने कहा कि आज इस पवित्र दिन पर हम सब प्रण लें, कि एक दूसरे सहयोग और सहायता में सदैव तैयार रहेंगे। 

 रविंदर सिंह बिल्ला ने रक्षाबन्धन के पवित्र त्योहार की सभी शहरवासियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि राखी का पावन त्योहार बहन भाई के आपसी प्रेम और सौहार्दता का त्योहार है। आज सफाई मित्रों के साथ मनाया गया। इनके साथ त्योहार मनाना अच्छा लगा। इनके सबयोग से शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है और इनके सहयोग और कर्तव्यनिष्ठा से ही शहर आज दूसरे नम्बर पर पहुंचा है।

No comments:

Post a Comment