By 121 News
Chandigarh, Feb.05, 2025:-चंडीगढ़ से सासंद मनीष तिवारी ने लोक सभा में प्रशन पूछा तो पता चल रहा है कि बीजेपी कितना झूठ बोलती है लोगों को झूठ बोल कर भोली भाली जनता को लूटा है। बीजेपी कहती थी पुनर्वास कालोनियों मलकाना हक मिलेगा सब कुछ हो गया है। लोगों ने बीजेपी पर विश्वास जताया ओर वोट के रूप में 2 बार जिताया, एम पी भी बनाया। कॉरपोरेशन भी जीते नतीजा 0। कांग्रेस के सासंद मनीष तिवारी ने सरकारी सबूत सहित इनका झूठ ओर इनकी मंशा सामने रख दी है। गृह मंत्रालय से कहा कि इनको मालिकाना हक नहीं देगी। बीजेपी का सच सबूत सहित बाहर निकल रहा है। कितनी झूठी है बीजेपी:-
मनीष तिवारी का धन्यवाद इनका झूठ उजागर करने के लिए बीजेपी बताए। जो किरण खेर जी के साथ नाच नाच कर कह रहे थे मलकाना हक मिलेगा फार्म इकट्ठे किए हो गया हो गया ढोल बजाया लड्डू बाटे अपने झूठ को फैलाने के लिए वह कहां है। अब हम जनता के साथ इनको ढूंढेंगे जिन्होंने लोगों को झूठ बोल कर लोगों को ठगा लोगों के भावनाओं से खेला आज सच मनीष तिवारी जी सामने ला रहे हैं की कितनी झूठे लोग हैं यह इन पर विश्वास करना बहुत गलत है यह कभी भी जनता के हित में कुछ नहीं कर सकते उन्होंने मकान देने के नाम पर 200-200 इकट्ठे किए और वोट ली फिर उन्होंने मलकाना हक देने के चक्कर में लोगों को भरमाया बनाकर बेवकूफ बनाकर उनकी भावनाओं को खेल कर दो बार संसद कीसीट उन आज जब इनका सच सामने आ गया है तो मनीष तिवारी को प्रश्न वीर कहकर शर्म आनी चाहिए क्या बीजेपी में इतनी हिम्मत है कि जिस प्रकार से ढोल बाजा बाजा के लोगों को लड्डू बांट बांट के नाच नाच के कह रहे थे कि हमने बालकनी हक दे दिया तो आज जाकर पब्लिक के बीच में माफी मांग सकते हैं और कहेंगे हमने झूठ बोला था क्या इतनी हिम्मत है बीजेपी की मंशा थी ही नहीं ।
मैं कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर चंडीगढ़ भाजपा का और चंडीगढ़ की जनता कॉलोनी में रहने वाली जनता की तरफ से उनकी घोर निंदा करती हूं इन्होने लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया और जनता से इनको माफी मांगनी चाहिए कि यह असफल रहे हैंझूठ बोला था और जैसे गली-गली जाकर उन्होंने ढोल बात बजाए वैसे ही गली-गली जाकर माफी मांगी।
No comments:
Post a Comment