By 121 News
Chandigarh, Feb.14, 2024:-
भारत विकास परिषद चंडीगढ़-2 की ओर से बुधवार को सेक्टर-19 स्थित कम्युनिटी सेंटर में 15वां सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान 10 जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाई गई। यह जानकारी भारत विकास परिषद के संयोजक हरि बिलास गुप्ता ने दी। समारोह में हरियाणा, पंजाब के लोगों ने पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि उनकी संस्था की ओर से हर साल जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाई जाती है और अब तक 210 कन्याओं की शादी करवाया जा चुका है। समारोह में दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों के रिश्तेदार भी शामिल हुए। शादी का सारा खर्चा और नए जीवन की शुरुआत के लिए जरूरी सामान परिषद की ओर से हर नवविवाहित जोड़े को दिया गया। सुबह नाश्ता और भोजन का प्रबंध भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीजेपी चंडीगढ़ अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा, बीजेपी नेता संजय टंडन, भारत विकास परिषद से नेशनल अध्यक्ष अजय दत्ता, चंडीगढ़ प्रान्त अध्यक्ष पीके शर्मा, सचिव भूपेंद्र कुमार, वित्त सचिव जसपिंदर सूरी, ज़ोन कोऑर्डिनेटर अनिल कौशल एवं नवनीत गौड़ आदि ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment