Wednesday 14 February 2024

गायिका निशी सिंह और कंपोजर गुरमीत सिंह का नया गाना सोनेया-मनमोनेया चंद घंटों में ही हुआ वायरल


By 121 News
Chandigarh, Feb.14, 2024:- दर्द कितना है फेम सिंगर निशी सिंह के नए हिंदी-पंजाबी मिक्स गाने 'सोनेया-मनमोनेया' ने रिलीज होने के चंद घंटों में ही खूब वायरल होकर धूम मचा दी है। लौंग इलाची फेम म्यूज़िक डायरेक्टर गुरमीत सिंह इस गाने के कम्पोज़र हैं तथा गाने को लिरिक्स हरमनजीत ने दिए हैं जबकि यशराज स्टूडियो में गाने की रिकॉर्डिंग हुई है। गाने का डायरेक्शन सुनील अग्रवाल और वीडियोग्रॉफी आदेश शर्मा के द्वारा की गई है। गाने के प्रोड्यूसर रवि सरीन हैं तथा मान्या सिंह और ओवैश अहमद पर इस गाने को फिल्माया गया है। टी-सीरीज की कॉपीराइट से रिलीज ये गाना चंद ही घंटों में वायरल हो गया और धमाल मचा रहा है। निशी सिंह की आवाज में गाने के बोल जितने सुरीले हैं, इसका म्यूजिक भी उतना ही लाजवाब है। इससे पहले निशी सिंह का पंजाबी गाना "सोनी कुड़ी" ने धमाल मचाया था। टी-सीरीज बैनर में इस गाने ने सफलता के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। वहीं निशि सिंह के एल्बम 'दर्द कितना है' में लोकप्रिय अभिनेता मनीष पॉल थे। इस एल्बम ने भी धमाल मचा कर रखा है। निशी सिंह की सुरीली आवाज ने इस गाने को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय बना दिया। यह गाना भी टी-सीरीज की ओर से रिलीज किया गया था और कई लोकप्रिय संगीत चैनलों पर चलाया गया था। अब तक निशि सिंह के कई एल्बम टी-सीरीज पर रिलीज हो चुके हैं जिसमें दर्द कितना है, तुम्हे पाकर तथा और भी कई पंजाबी गाने। दर्द कितना एक मिलियन से अधिक बार देखा गया है, और इसमे लोकप्रिय चेहरा मनीष पॉल ने अभिनय किया था। नया गाना सोनेया मनमोनेया, टी-सीरीज अपना पंजाब पर रिलीज हुआ है।

No comments:

Post a Comment