Wednesday 14 February 2024

बसंत पंचमी के अवसर पर एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था सेक्टर 45 की ओर से लंगर का आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Feb.14, 2024:-
एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था सेक्टर 45 की ओर से बुधवार को यहां बुड़ैल सेक्टर 45 स्थित न्यू एकता मार्कीट में भंडारे का आयोजन किया गया। न्यू एकता मार्कीट सर्कुलर रोड बुड़ैल सेक्टर 45 में राजिंदरा  पेंट एंड हार्डवेयर स्टोर की सामने लगाए गए इस लंगर में कढ़ी-चावल और कड़ाह प्रसाद बांटा गया और लोगो को बसंत पंचमी की बधाई दी गई। संस्था के मेंबरों और मार्कीट की अन्य दुकानदारों की ओर से माँ सरस्वती के आगे विश्व शांति व कल्याण तथा देश में आपसी भाईचारे व एकता के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर 14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा में आतंकियों के हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को भी याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था के भारत भूषण कपिला और अन्य ने बताया कि न्यू एकता मार्कीट दे दुकानदारों की ओर से बनाई गई एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था की ओर से आज बसंत पंचमी की अवसर पर यह लंगर लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था की ओर से यहां हर महीने लंगर लगाया जाता है और आज यह उनका 39वां लंगर है। उन्होंने बताया कि उनकी इस संस्था की खास बात यह है कि यहां कोई प्रधान या कोई अन्य पदाधिकारी नहीं बनाया गया है, संस्था के सभी मेंबर है और सभी मिलजुल कर हर योगदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। आज लगाए गए लंगर के मौके पर भारत भूषण कपिला सहित साधु राम जैन, ओपी पुष्कर, जोगिंदर गर्ग, सुरेश गर्ग, राकेश, सत प्रकाश, राजेश शर्मा, अशोक सहगल, भूपिंदर शर्मा, सौरभ बिंदल, सुशील जैन, जतिन्दर मित्तल, कमल शर्मा, वरिंदर संधू, रजिंदर जैन और बिट्टू  सहित मार्कीट की अन्य दुकानदारों ने सेवा की ओर लंगर बाँटा गया।

No comments:

Post a Comment