By 121 News
Chandigarh, May 31, 2023:-लक्ष्य जयोतिष संस्थान चणडीगढ की ओर से निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में बुधवार को सेक्टर 29 में ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई।
लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के चेयरमैन आचार्य रोहित कुमार ने बताया कि हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। एकादशी का व्रत मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के नज़रिए से भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित होता है।एकादशी का व्रत करके श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार दान पुण्य करने का विधान है। निर्जला एकादशी को विधिपूर्वक जल कलश और ऋतू फल का दान करने वालों को पूरे साल की एकादशियों का फल मिलता है। इस पवित्र एकादशी का जो व्रत करता है, वह समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में ठंडा पानी पिलाना सनातन धर्म में पुण्य का कार्य बताया गया है। यही कारण है कि निर्जला एकादशी के दिन जगह-जगह पर मीठे पानी की छबील लगाई जाती है।
No comments:
Post a Comment