By 121 News
Chandigarh Feb.11, 2022:-वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड जिसके पास भारत के अग्रणी डिजिटल पेमेंट्स एवं वित्तीय सेवा कंपनी ब्रांड पेटीएम का मालिकाना हक है, ने आज आगामी पेटीएम भारत बनाम वेस्टइंडीज एकदिवसीय एवं टी20 मैचेज के दौरान यूपीआइ मनी ट्रांसफर्स पर आकर्षक कैशबैक और अन्य रिवार्ड्स की घोषणा की है। यह मैचेज 6 फरवरी से 20 फरवरी 2022 के बीच खेले जाएंगे। पेटीएम यूपीआइ को अपने सुपरफास्ट मनी ट्रांसफर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा यूजर्स द्वारा अपनाया जा रहा है। ये ट्रांसफर्स पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद हैं।
मैच के दिनों में, नए यूजर्स '4 का 100 कैशबैक ऑफर' का लाभ उठा सकेंगे जिसमें उन्हें पेटीएम यूपीआइ के जरिए मनी ट्रांसफर के लिए 100 रुपये का निश्चित कैशबैक मिलेगा। नए यूजर्स 4 रुपये के सभी मनी ट्रांसफर्स पर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स रेफरल प्रोग्राम में भागीदारी कर अतिरिक्त कैशबैक भी जीत सकते हैं। जब भी यूजर यूपीआइ मनी ट्रांसफर्स के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करने के लिए दोस्तों एवं परिवार को आमंत्रित करता है, तो रेफर करने वाले और रेफरी दोनों 100 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऑफर को प्रमोट करने के लिये पेटीएम ने भारतीय क्रिकेटर्स युजवेन्द्र चहल, हरभजन सिंह और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल के साथ एक ऑनलाइन कैम्पेन भी लॉन्च किया था। वायरल हुए इस कैम्पेन में पेटीएम के कैशबैक ऑफर पर इन खिलाड़ियों की मजेदार नोकझोक दिखाई गई है।
https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1490165995025354753
https://twitter.com/yuzi_chahal/status/1490173522940870658
https://twitter.com/henrygayle/status/1490179891362349056
https://twitter.com/Paytm/status/1490184015810527234
पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट नरेन्द्र यादव ने कहा कि पेटीएम यूपीआई काफी तेज और सुरक्षित मनी ट्रांसफर्स की पेशकश करता है, जिससे लाखों यूजर्स को सुविधा होती है। आगामी क्रिकेट सीजन में हम अपने यूजर्स को कैशबैक में 100 रूपये देकर एक खास ऑफर से इस खेल का जश्न मनाना चाहते हैं।
इस ऑफर को प्रमोट करने के लिये पेटीएम ने भारतीय क्रिकेटर्स युजवेन्द्र चहल, हरभजन सिंह और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल के साथ एक ऑनलाइन कैम्पेन भी लॉन्च किया था। वायरल हुए इस कैम्पेन में पेटीएम के कैशबैक ऑफर पर इन खिलाड़ियों की मजेदार नोकझोक दिखाई गई है।
https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1490165995025354753
https://twitter.com/yuzi_chahal/status/1490173522940870658
https://twitter.com/henrygayle/status/1490179891362349056
https://twitter.com/Paytm/status/1490184015810527234
पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट नरेन्द्र यादव ने कहा कि पेटीएम यूपीआई काफी तेज और सुरक्षित मनी ट्रांसफर्स की पेशकश करता है, जिससे लाखों यूजर्स को सुविधा होती है। आगामी क्रिकेट सीजन में हम अपने यूजर्स को कैशबैक में 100 रूपये देकर एक खास ऑफर से इस खेल का जश्न मनाना चाहते हैं।
यूजर्स अपने पेटीएम ऐप का इस्तेमाल कर कुछ ही मिनटों में पेटीएम यूपीआई के लिये रजिस्टर कर सकते हैं। इसके द्वारा वे सीधे अपने बैंक खाते से आसान और सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट्स कर सकते हैं। साथ ही बिल्कुल मुफ्त में लिंक्ड अकाउंट का बैलेंस भी फौरन जांच सकते हैं और यूपीआइ क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं।
एनपीसीआई डाटा के अनुसार यूपीआई के इकोसिस्टम में पेटीएम पेमेंट्स बैंक दिसंबर 2021 में रिकॉर्ड 926 मिलियन ट्रांजेक्शंस के साथ यूपीआई ट्रांजेक्शंस के लिये सबसे बड़ा लाभार्थी बैंक है और यूपीआई ट्रांजेक्शंस के लिये अग्रणी विप्रेषण बैंकों में से एक भी है। बैंक ने अपनी मजबूत टेक्नोलॉजी से आसान, सुरक्षित और अत्यंत तेज यूपीआई मनी ट्रांसफर्स की पेशकश की है और इसका टेक्निकल डिक्लाइन रेट भारत में सबसे कम है।
एनपीसीआई डाटा के अनुसार यूपीआई के इकोसिस्टम में पेटीएम पेमेंट्स बैंक दिसंबर 2021 में रिकॉर्ड 926 मिलियन ट्रांजेक्शंस के साथ यूपीआई ट्रांजेक्शंस के लिये सबसे बड़ा लाभार्थी बैंक है और यूपीआई ट्रांजेक्शंस के लिये अग्रणी विप्रेषण बैंकों में से एक भी है। बैंक ने अपनी मजबूत टेक्नोलॉजी से आसान, सुरक्षित और अत्यंत तेज यूपीआई मनी ट्रांसफर्स की पेशकश की है और इसका टेक्निकल डिक्लाइन रेट भारत में सबसे कम है।
No comments:
Post a Comment