Saturday, 12 February 2022

दिवंगत यूथ अकाली दल नेता मिड्डूखेड़ा का परिवार शुरु करेगा सिग्नेचर कैंपेन, न्याय पाने के लिए मोहाली वासियों से मांगा समर्थन

By 121 News
Chandigarh Feb.12, 202:- यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिड्डूखेड़ा की निर्मम एवं नृसंश हत्या के 180 दिन बीत जाने के बाद भी जांच में किसी प्रकार की कोई प्रगति न होने के कारण, अब उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें न्याय दिलाने में मदद करने के लिए मोहाली निवासियों से समर्थन मांगा है।अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विक्की की हत्या से पता चलता है कि मोहाली में कानून व्यवस्था कितनी चरमरा चुकी है। इसके साथ साथ उन्होंने महसूस किया है कि विक्की के लिए न्याय की यह लड़ाई उनके अकेले की नहीं  है, बल्कि सामूहिक है क्योंकि मोहाली के सभी निवासी आज असुरक्षित एवं असहज महसूस करते हैं। वो मोहाली के लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि वे हमारा समर्थन करें ताकि हम यह जान सके कि इस जघन्य हत्या के पीछे कौन था।

अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा ने कहा कि मोहाली के निवासियों को अब यह भी जानना जरुरी है कि सारे महत्वपूर्ण सुराग होने के बावजूद भी पुलिस इस दिनदहाड़े हत्या की जांच करने में क्यों विफल रही। 

अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा ने आगे कहा कि मामले में किसी भी प्रकार की कोई प्रगति नहीं हुई है। अब केवल सीबीआई जांच से ही उनके भाई की हत्या के पीछे की साजिश का पता चल सकेगा। सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पंजाब पुलिस किसी भी तरह की जांच के तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने में नाकाम रही है। यह बात हमारी समझ से परे है कि क्यों कार्रवाई योग्य सारे सबूत होने के बावजूद भी पंजाब पुलिस किसी भी तरह  की कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

प्रेस मीट में विक्की की हत्या से जुड़े सारे सीसीटीवी फुटेज भी मीडियाकर्मियों को दिखाए गए ताकि यह पता चल सके कि फुटेज में शूटरों को साफ़ देखा जा सकता है लेकिन इन सबके बावजूद भी पुलिस ने उन्हें पहचानने और गिरफ्तार करने के लिए कुछ नहीं किया। विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या 7 अगस्त 2021 को सेक्टर 71, मोहाली में हुई थी।

अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा ने कहा कि पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करना तो दूर बल्कि दिनदहाड़े हुई उनके भाई की हत्या के पीछे के मकसद का भी पता नहीं लगा पाई है,जोकि एक लोकप्रिय यूथ अकाली दल के नेता थे। इसके आगे उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बिना किसी देरी के इस मामले को सीबीआई को सौंप देना चाहिए।

इसके अलावा अजय पाल सिंह ने सभी दलों - आप, कांग्रेस, अकाली दल एवं भाजपा गठबंधन से पार्टी लाइन से ऊपर उठने और विक्की मिड्डूखेड़ा के परिवार के साथ हो रहे घोर अन्याय का मुद्दा उठाने का भी आह्वान किया।

अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा ने कहाकि हम पीड़ित हैं और कोई भी पार्टी विक्की के लिए न्याय की बात नहीं कर रही है, लेकिन हम भी तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि विक्की को न्याय नहीं मिल जाता। हम जल्द ही पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलकर इस केस को लेकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद हम एक सिग्नेचर कैंपेन की भी घोषणा करेंगे। उनका सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी अनुरोध है कि वह इस बैठक में उनका साथ शामिल हों। इतना ही नहीं, वो सभी क्षेत्रों के लोगों से भी आग्रह करता हूं कि वे हमारे साथ इस मुहिम में जुड़ें और विक्की मिड्डूखेड़ा को न्याय दिलाने में हमारी मदद करें

उन्होंने कहा कि हमारा अकाली दल से जुड़ाव है। अगर पंजाब सरकार कुछ नहीं कर पा रही है तो फिर लोकतंत्र कहां है। कोई भी सुरक्षित नहीं है। हम हत्या का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते लेकिन पंजाब सरकार ऐसा करने पर तुली हुई है।

उल्लेखनीय है कि अजय पाल सिंह मिड्डूखेड़ा ने पंजाब के गृह मंत्री, डीजीपी से भी मुलाकात कर संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को न्याय दिलाने एवं परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर पत्र लिखा है। हालांकि यह सब व्यर्थ ही चला गया है।

No comments:

Post a Comment