By 121 News
Chandigarh Dec.12, 2021:-- निगम चुनावों के लिए शहर में आए दिन जोर पकडऩा शुरू कर दिया। शहर में इस बार बड़ी रैलियां करने की बजाय उम्मीदवार डोर टू डोर प्रचार करने को पहल दे रहे हैं। ऐसे में भाजपा के वार्ड नंबर 11 से उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने अपनी टीम के साथ अपने वार्ड में आते सैक्टर 21,18 व 19 में डोर टू डोर प्रचार को तेज कर दिया है। वह अपने सैक्टर में हर घर में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें शहर में भाजपा की ओर से करवाये गए विकास कार्याें के बारे में जानकारी देकर अपने समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं। रविवार को अनूप गुप्ता ने सुबह से दोपहर तक सैक्टर 19 डी में डोर टू डोर चुनाव प्रचार को अपने परिवार के साथ यानि की अपनी पत्नी अनु गुप्ता जो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसके अलावा अनूप की दो बहनें कंचन व आंचल भी वार्ड की मंडल प्रभारी सुमिता कोहली के साथ अलग अलग हिस्सा में डोर टू डोर प्रचार कर रही हैं। इस चुनाव प्रचार में इस वार्ड में भाजपा की वर्तमान पार्षद व पूर्व मेेयर आशा जसवाल की ओर से करवाए गए विकास कार्यों को लोगों की ओर से सराहा जा रहा है। वहीं सैक्टर 19 डी में वार्ड का दौरा करने पर लोगों ने नुक्कड़ सभा में उम्मीदवार अनूप को कुछ रहती समस्याओं के बारे में अवगत करवाया और निकट भविष्य में उनके शीघ्र समाधान करने की बात कही। नुक्कड़ सभा में जतिंद्र चोपड़ा के साथ अन्य पार्टी के पदाधिकारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। अनूप गुप्ता का कहना है कि वह वार्ड के लोगों को साथ लेकर ही विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे।

No comments:
Post a Comment