Sunday, 12 December 2021

सुरिंदर शर्मा ने सेक्टर-24 में की चुनाव प्रचार रैली

By 121 News
Chandigarh Dec.12, 2021:-चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाते हुए वार्ड नंबर 12 से आज़ाद उम्मीदवार सुरिंदर शर्मा ने सेक्टर-24 में चुनाव प्रचार रैली का आयोजन किया। सुरिंदर शर्मा सेक्टर-24 को बाकी सेक्टरों जैसा ही विकसित बनाना चाहते हैं और 24 के लोगों ने उनकी इस सोच को अपनाते हुए उनका पूरा समर्थन किया है।

सुरिंदर शर्मा पहले से ही भलाई के कामों में जुटे रहे हैं इसलिए उन्हें हर सेक्टर से लोगों का समर्थन मिल रहा है। आज सेक्टर-24 में रैली में सुरिंदर शर्मा ने 'हम सब एक हैं' का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आने वाली 24 दिसंबर को अपना वोट जरूर दर्ज करवाएं। साथ ही सुरिंदर ने सबसे चुनाव चिन्ह 'गन्ना किसान' को ही वोट देने की अपील की।

No comments:

Post a Comment