By 121 News
Chandigarh October 14, 2021:- समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर और इनरव्हील क्लब ऑफ़ चंडीगढ़ हारमनी के संयुक्त तत्वावधान में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर गुरुवार को 101 कन्याओं का पूजन का आयोजन सेक्टर 25 स्थित भास्कर कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम के दौरान गुलाब के फूलों से भरे पानी में कन्याओं के चरण धुलवाकर उनकी पूजा की गई। इस अवसर पर द लास्ट बेंचर की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली सहित उनकी टीम के सदस्य शशि बाला, डेजी महाजन तथा इनरव्हील क्लब ऑफ़ चंडीगढ़ हारमनी की प्रेजिडेंट इन्द्राणी सेन घोष और उनकी संस्था के सदस्य डॉक्टर नीरजा, प्रेरणा सिंगला और सोनिया वाधवा की उपस्थिति भी रही। इस आयोजन का मकसद कन्याओं के प्रति समाज मे सम्मान और प्रेम की भावना जागृत करना था।
संस्थाओं की ओर से नवमी पर कन्याओं का पूजन कर "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का संदेश भी दिया गया। द लास्ट बेंचर की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली ने बताया कि समाज से कुरीतियां, जातिवाद, भेदभाव और अंधविश्वास को दूर कर समाज में सामाजिक समरसता के उद्देश्य को लेकर द लास्ट बेंचर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम होता है।
वहीं इनरव्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हारमनी की प्रेसिडेंट इन्द्राणी सेन घोष बताया कि हमारी संस्कृति मे कन्या पूजन का विशेष महत्व बताया गया है। अष्टमी और नौवें दिन नवमी पर कन्या पूजन भी किया जाता है जिसका बड़ा महत्व बताया गया है. इस दिन 10 साल से कम उम्र की कन्याओं को देवी मानकर उनकी पूजा की जाती है नौ देवियों के प्रतिबिंब के रूप में कन्या पूजन के बाद ही भक्तों के नवरात्र व्रत संपन्न माने जाते हैं।उसके बाद ही नवरात्र व्रत संपन्न माने जाते है।
No comments:
Post a Comment