By 121 News
Chandigarh October 14, 2021:- विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार,14 अक्टूबर, 2021 को डायलाग हाईवे,चंडीगढ़ ट्रस्ट की ओर से गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सेक्टर 36, चंडीगढ़ के छात्रों के साथ 5वीं चंडीगढ़ ब्लाइंड वॉक का आयोजन किया गया| टोक्यो ओलंपिक हॉकी पदक विजेता रुपिंदर पाल सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे| वॉक के जरिये दृष्टि के बिना नेत्रहीनों को आम ज़िंदगी मे आ रही परेशानी के बारे में आम जनता व विद्यार्थियों को अवगत कराया। रुपिंदर पाल सिंह ने भी जी एन पी एस के छात्रों के साथ इस वाक में हिस्सा लिया | सौ छात्रों और गणमान्य व्यक्तियों ने इस ब्लाइंड वाक में अपनी अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध नेत्रहीनों को पेश आ रही समस्याओं को अनुभव किया|
संस्था के ट्रस्टी दविंदर शर्मा ने विश्व दृष्टि दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अनिल शर्मा-सदस्य सचिव, श्रीमती अतिंदर कौर-संयोजक, रविंदर एस बिल्ला-प्रेस प्रभारी और डायलाग हाईवे के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के साथ महासचिव, एम एस चहल, (आईएएस सेवानिवृत्त) जीएनपीएस काउंसिल और प्रिंसिपल जीएनपीएस गुरनाम कौर ग्रेवाल ने आंखें दान करने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रेरित किया ।
मुख्य अतिथि रुपिंदर पाल सिंह ने जीएनपीएस के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए अधिक से अधिक उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद जीएनपीएस स्टूडेंट्स ने मंत्रमुग्ध करते हुए ग्रुप सांग और शानदार भांगड़ा परफॉर्मेंस दी।
No comments:
Post a Comment